बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जमुई में शुक्रवार को जिले के 10 मतदान केंद्रों पर कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के लिए मतदान शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया।
जिले में करीब 85 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को सील कर पूर्णिया स्थित वज्रगृह के लिए रवाना कर दिया गया। डीएम ने आगे कहा कि कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जमुई जिला में कुल 943 मतदाता नामित थे। इसमें 735 पुरूष एवं 208 महिला वोटर का नाम अंकित है।
इस चुनाव में 943 मतदाताओं की जगह कुल 798 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें 620 पुरूष एवं 178 महिला शामिल है।जिलाधिकारी स्वयं पुलिस कप्तान के साथ ई.अलीगंज , जमुई प्रखंड समेत कई मतदान केंद्रों का भ्रमण , अवलोकन और निरीक्षण किया।उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मतदाता पंक्तिबद्ध होकर वोट करते देखे गए।
पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि विधान परिषद कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को जमुई जिला अंतर्गत 10 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था। मतदान केंद्र और इसके आस – पास के क्षेत्रों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।उधर मतदान समाप्ति के बाद समर्थक जीत – हार का कयास लगाने लगे हैं। अपने अपने स्तर से डाले गए मतों का जोड़ – घटाव कर रहे हैं। मतगणना 05 अप्रैल को निर्धारित है।
Comments are closed.