नप अध्यक्ष प्रतिनिधि एव मुखिया ने विजेता को संयुक्त रूप से दिया ट्रॉफी
बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क अकबरनगर. :रामनवमी के शुभ अवसर पर इंटरस्तरीय विद्यालय खेरैहिया में आयोजित दो दिवसीय माँ भवानी अंडर आर्म नाईट क्रिकेट के आठवें संस्करण का फाइनल मुकाबला बाबा इलेवन इंग्लिश चिचरौंन बनाम आईटीआई ईगल स्टार के बीच खेला गया।बाबा इलेवन इंग्लिश चिचरौंन के टीम सेमीफाइनल में रसीदपुर को हराकर तो आईटीआई ईगल स्टार की टीम ने इलेवन सुपर जाइन की हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
बाबा इलेवन इंग्लिश चिचरौंन बनाम आईटीआई ईगल स्टार के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले बाबा इलेवन इंग्लिश चिचरौंन टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईटीआई ईगल स्टार की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाया।रन का पीछा करने उतरी बाबा इलेवन इंग्लिश चिचरौंन की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 78 रन ही बना पायी।इस तरह फाइनल मुकाबला आठ रनों से हार गयी।मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए आईटीआई टीम के गोलू कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका पीयूष कुमार उर्फ बजरंगी एव अमरजीत ने निभाया। वही फाइनल मैच में विजेता एवं उपविजेता दोनों कोनगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि पति अंजीत कुमार एवं खेरैहिया पंचायत के मुखिया अनिल मंडल,ध्रुव कुमार सिंह में संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया।
इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन नगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि पति अंजीत कुमार एवं खेरैहिया पंचायत के मुखिया अनिल मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस दौरान जाने आलम,अक्षय कुमार,आशीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.