बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: सीवान।
भीषण गर्मी के बाद भी जिले के हुसैनगंज प्रखंड की दो मासूम बच्चियां शिद्दत के साथ गर्मी में रोजा रखकर इबादत कर रही हैं। भयंकर लू और गर्मी के टेम्प्रेचर में रोजा 15 घंटे से अधिक का होने के बाद भी छोटे तो दूर बड़े लोग भी रोजा मुश्किल से रख पाते हैं, ऐसे में हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के दक्षिण मोहल्ला की दो सगी बहनों का हौसला काबिले तारीफ है।
रमजान का महीना 30 दिनों तक जारी रहेगा, रमजान अप्रैल महीने में पड़ने के कारण इस बार गर्मी भी तेज है। चिलचिलाती धूप के साथ दोपहर में गर्म हवाएं चलने से गर्मी और तपिश भी मुस्लिम समाज के बच्चों के हौसले को कम नहीं कर पाई। छोटे-छोटे मासूम बच्चे रोजा रखने में पीछे नहीं है। अल सुबह तीन बजे जब घर के लोग सेहरी के लिए उठते हैं तो बच्चे भी उठ जाते हैं। सेहरी करने के बाद बच्चों द्वारा नमाज अदा की जा रही है, रोजा रखने के अलावा बच्चों द्वारा अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी की जा रही है।
हुसैनगंज के दक्षिण टोला निवासी फहीम अहमद की दो पुत्रियां क्रमश: बुशरा फातमा उम्र 7 वर्ष क्लास 2 डी ए वी सीवान और तौसिया फिरदौस उम्र 9वर्ष क्लास 4 ये दोनों बहन ने अपना पहला रोजा रखा है इनको पूरे खानदान वालो ने मुबारकबादी दी ।जिसमे खास कर के इनकी दादी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं दोनों सगी बहनों द्वारा द्वारा विगत कई दिनों से लगातार रोजा रखा जा रहा है।
बच्चों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए परिवार के लोग रोजा रखने से मना करते हैं ।लेकिन रमजान का पवित्र महीने में लगातार रोजा रखकर समाज में एक मिसाल पेश की जा रही है। रोजेदार दोनों सगी बहनों के पिता फहीम अहमद ने बताया कि रमजान के इस पाक महीने मे मेरी चार और नौ वर्ष की बेटियां रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं।
इस रमजान में उन्होंने अपना पहला रोजा रखा है, इन बच्चों की रोजा कुशाई की रस्म शाम को 6.20 के बाद अफ्तारी में अदा कराई जा रही है। इस मौसम में रोजा 15 घंटे से अधिक का है, जो भीषण गर्मी में पड़ रही है छोटे तो दूर बड़े लोग भी रोजा मुश्किल से रख पाते हैं, ऐसे में इन बच्चियों का हौसला काबिले तारीफ है। पांच वक्त की नमाज अदा कर मासूम बच्चों द्वारा देश में अमन एवं चैन की दुआ की जा रही है।
Comments are closed.