बिहार न्यूज़ लाइव / तरवारा (सिवान) जीबी नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की संध्या शराब पीने के आरोप में अलग-अलग गाँव के शराब के अड्डा से गुप्त सूचना के आधार पर छापेंमारी करते हुए शाहपुर गाँव के सुरेंद्र प्रसाद, फलपुरा गाँव के कलेन्द्र कुमार पासवान, सोनबर्षा गाँव के हसमुदिन खान तथा दूसरी बार शराब पीने के आरोप में पीपरा गाँव के टेनी साह को गिरफ्तार की है।
बता दे की पीपरा गाँव निवासी टेनी साह शराब के नशा में धुत होकर गाँव मे हंगामा करते हुए अपने घर पहुँच कर पत्नी के साथ भी मारपीट करने लगा।
पति के प्रताड़ना से तंग आकर इसकी सूचना पत्नी चानमुनी देवी ने स्थानीय थाना पुलिस को दिया जिसपर पुलिस ने पहुँच कर गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया गिरफ्तार सभी शराबी की जांच ब्रेथ एनिलाइजर मशीन से करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया।
वही दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार पीपरा गाँव के टेनी साह को पुलिस अभिरक्षा में न्यायलय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से न्यायाधीश ने एक बर्ष के लिए जेल भेज दिया।