बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: जीरादेई: जातीय जनगणना के दूसरे चरण को लेकर गुरुवार को महेन्द्र हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई.प्रशिक्षण का उद्घाटन चार्ज अधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर और फील्ड ट्रेनरो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.
चार्ज अधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया की जातीय गणना के दूसरे चरण के कार्यो को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.जिसके तहद फील्ड ट्रेनर /मास्टर ट्रेनर तीन दिनों तक पर्वेक्षक और प्रगणक को प्रशिक्षण देंगे.जिसके बाद 15 अप्रैल से 15 मई तक पर्वेक्षक और प्रगणक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कार्य करेंगे.उन्होंने बताया कि जीरादेई ब्लाक में 358 प्रगणक और 60 पर्वेक्षक और फील्ड ट्रेनर /मास्टर ट्रेनर 10 हैं.
ज्ञात को की पहले चरण में जाति आधारित गणना के लिए मकान सूचीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है. वहीं दूसरे चरण में पारिवारिक विवरण,शिक्षा समेत जाति का विवरण दर्ज किया जाएगा. गणना के दौरान प्रगणक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर -जाकर परिवारिक सूची तैयार करेंगे.जिन घरों में प्रगणक पहले चरण में गए थे दूसरे चरण में भी वही प्रगणक जाकर काम पूरा करेंगे.दूसरे चरण के लिए फॉर्मेट तैयार कर डिटेल्स भरने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.गणना कार्य 15 अप्रैल से 15 मई तक पूर्ण करने को जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है.
वही मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रेम किशोर पांडेय,मनोज कुमार सिंह,बाल कुँवर साह,राधा मोहन तिवारी,पर्वेक्षक नकुल राम,अमित कुमार शर्मा,विवेकानन्द,विजय कुमार,लालबाबू राम,प्रगणक ओमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,हिमांशु दुबे,कुमारी नीलू सिंह,अर्चना श्रीवास्तव,अर्चना, भुवन तिवारी, श्रीराम विद्यार्थी,चंद्रिका प्रसाद,प्रदीप कुमार,सहित अन्य प्रगणक शामिल रहे.
Comments are closed.