गरीबों का मसीहा बनकर पहुंचे तेज प्रताप यादव !
बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क: पटना में आग ने मचाया कोहराम. जी हां बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के पास झुग्गियों में भयंकर आग लग गई है. अब तक 200 से ज्यादा झोपड़ियां राख हो चुकी हैं. मौके पर 14 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंत्री तेज प्रताप यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. लेकिन आग की तबाही अभी भी जारी है.
पटना में आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर प्रभावित व्यक्तियों से वार्ता की गयी एवं अधिकारियों को सभी तरह के मदद का निदेश दिया गया।
आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया झोपड़ी में बिजली का शॉर्ट सर्किट लगना बताया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी विस्तृत जाँच करने का निदेश दिया गया है। आग केे कारण बाद में झोपड़ियों के 10-12 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। उससे आग और बढ़ गई और उसको समय रहते कंट्रोल कर लिया गया । लगभग 100 झोपड़ी के जलने की सूचना है। इसका जिला प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है।
Comments are closed.