बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: दारौंदा/सीवान दारौंदा प्रखंड के भैया बहिनी स्थित ए आर सर्वोदय शिक्षा निकेतन में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलित जिला परिषद बृजेश कुमार सिंह पूर्व मुखिया मैनुद्दीन अंसारी संस्था के प्राचार्य, मनन गिरी मधुकर बबलू सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।
जिला पार्षद बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि भिखाबांध में खुल जाने से आस पड़ोस के लोगों की टीचर्स ट्रेनिंग करने में सहुलियत होगा।
ट्रेनिंग करने के लिए दुर जाना पड़ता था भिखाबाध में खुलने से स्थानीय लोगों और इक्षुक अभ्यर्थी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। संस्था के प्राचार्य ने कहा कि जो भी सरकार के नियम होंगे उसी के अनुसार अभ्यार्थियों को सुविधा प्रदान की जाएगी अच्छी शिक्षा दी जाएगी ताकि जब शिक्षक बच्चे को पढ़ाई तो बच्चे भारत के भविष्य बने। मौके पर भजन गायक मनन गिरी मधुकर ने स्वागत गान के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया महिला गायक ने भी भजन गाया और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
पूर्व उपप्रमुख हरिश यादव, पूर्व मुखिया मैनुद्दीन अंसारी , जिला यादव जी, शैलेन्द्र कुमार ओझा जी शिक्षक,अर्जून सिंह बसंतपुर, जितेन्द्र सिंह,शिक्षक राजेंद्र सिंह, बब्लू कुमार सिंह रामगढ़ा, कन्हैया यादव मुखिया,ओम प्रकाश गिरी ,मनीष कुमार सिंह,दुर्गा सिंह आदि मौजूद रहे !
Comments are closed.