बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता (अंकित सिंह) अररिया। सरकारी स्कूलों में लगने वाले कैलेंडर में देश के स्वतंत्रता सेनानी और बिहार की विभूतियों पर केंद्रित तैयार कैलेंडर में कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ नाथ रेणु नही आने से रेणु जनपद के लोग दुखी है। उक्त बातें रेणु साहित्य मंच के अजय अकेला ने कही। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में इस बाबत जानकारी दी गई है।
इस कैलेंडर के माध्यम से बिहार की विभूतियों को स्कूली बच्चे जानेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार विभूतियों की जो सूची जारी की गई है,उसमें कथा-शिल्पी एवं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी फणीश्वर नाथ रेणु का नाम नहीं आया है। आखिर कैसे रेणु जैसे सुप्रसिद्ध लेखक एवं स्वतंत्रता सेनानी को स्कूली बच्चे जान पाएंगे? यह घोर आपत्तिजनक मामला है।
जिस लेखक की कालजयी रचनाओं का देश-विदेश के प्रसिद्ध अट्ठारह भाषाओं में अनुवाद हो चुका है,और दर्जनों छात्र प्रतिवर्ष रेणु साहित्य पर शोध कार्य कर रहे हैं,साथ ही स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में जिनकी रचनाएं सम्मिलित है। और जिन्होंने बिहार का गौरव बढ़ाया ऐसे लेखक एवं स्वतंत्रता सेनानी का नाम बिहार विभूतियों में सम्मिलित नहीं किया जाना घोर आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से मांग की जाती है कि शीघ्र बिहार विभूतियों की सूची में फणीश्वर नाथ रेणु का नाम दर्ज कर बिहार के गौरव को बढ़ाने का काम किया जाए। उन्होंने एक अपात् बैठक आहूत कर बताया कि यह कैसी विडंबना है कि जिन्होंने देश की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व होम कर दिया,और जिनका नाम सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी में नहीं,बल्कि दुनिया के थोड़े से लेखकों में शुमार है।
Comments are closed.