बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दूसरे दिन सभी पार्षद के साथ किया चादरपोशी अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर मस्जिद में 46वा उर्स-ए-पाक के मौके पर रविवार को भी अकीदतमंदो का मजार ए शरीफ पर चादरपोशी को लेकर भीड़ उमड़ गयी।
अकबरनगर के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पति अंजीत कुमार के अपने सभी वार्ड पार्षद,शंकर दास,पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रीतम कुमार के मजार पर पहुँच कर चादरपोशी किया।इस दौरान अमन चैन एव सभी क्षेत्र वासियों के लिए सलामती की दुआ किया।वही विभिन्न जगहों से मजार पर चादर पोशी करने आए अकीदतमंद जायरीनों ने हजरत अली शाह के मजार पर अपने मन्नते मांगने के लिए चादरपोशी किया।
मकरीब के नवाज अक्ष के बाद सेकड़ो लोगो ने चादरपोशी कर प्रसाद चढाया। चादरपोशी को लेकर मेला में दर्जनों प्रसाद व चादर की दुकाने सजी थी।दो दिवसीय उर्स मेला को लेकर कमिटी के द्वारा उर्स को लेकर मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
जिसको ले पूरा रास्ता रंग बिरंगी रौशनी से जगमगा गया है। उर्स मेला के दूसरे दिन महिलाओ युवतियों सहित पुरुषो की अच्छी खासी भीड़ जमी रही। मेला को लेकर रात भर मेला में लोगों की भीड़ लगी है।कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे है। उर्स को सफल बनाने में अली रजा कोनेन, मो आशिक, गुलाम, मिस्टर मोजाहिद, आदि लोग मौजूद थे।