सीवान मै भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन की सभा रोकने के लिए डीएम एसपी को दिया आवेदन
सीवान ।
भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन पंजीयन संख्या 8395 संबंध एचएमएस का फर्जी मंत्री श्रद्धानंद पासवान एवं अन्य लोगों के द्वारा मजदूरों के ठगने का काम किया जा रहा है । श्रद्धानंद पासवान पासवान भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के सदस्य भी नहीं हैं । उन्होंने 12/04/2023 को एक सभा का आयोजन किया है जो कि पुरी तरह फर्जी है। 04/04/2023 को जब हम लोग को पता चला कि ग्राम बावड़ी पोस्ट गुठनी थाना गुठनी जिला सिवान बिहार मे एक सभा आयोजित हो रहा है तो पत्राचार के द्वारा मैं पप्पू पासवान उस विनोद पासवान भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के कार्यकारिणी के सदस्य होने के नाते 08/042023 को जिला अधिकारी सिवान और पुलिस अधीक्षक सिवान को आवेदन देकर अवगत कराया है कि इस फर्जी सभा को आयोजन होने से रोका जाए। उस सभा में गरीब मजदूर कम से कम 2000 की संख्या मे आने वाले हैं ।
जिन मजदूरों से हजारों हजारों रुपए भारतीय खाद निगम श्रमिक संगठन के चंदा के रूप में वसूला गया है और वसूला जायेगा जो कि गैर कानूनी है।जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराने से पूर्व हम लोगों ने थाना प्रभारी गुठनी को 8 तारीख को ही आवेदन द्वारा अवगत कराया है। हम लोगों ने उनसे यही कहा अगर श्रद्धानंद पासवान भारतीय खाद निगम श्रमिक संगठन के 1996 से लेकर आज तक कभी भी सदस्य महामंत्री नहीं रहे हैं उनका प्रमाण पत्र मांग करके जांच करके ही उनकी सभा आयोजित करने का आदेश दिया जाए । परंतु थाना प्रभारी ने 11/04/2023 तारीख तक उन्होंने आवेदन का रिसीविंग भी नहीं दिया और टालमटोल करते रहे । 11 तारीख को जब हम लोगों ने उनसे मांग किया कि कम से कम हम लोगों को आप रिसीविंग दे दीजिए । उस समय थाना प्रभारी धमकी देते हुए कहा कि मेरे थाने का जेल खाली है ज्यादा परेशान करोगे तो अंदर डाल देंगे । श्रद्धानंद पासवान 2015 से लेकर के आज तक धन उगाही का काम कर रहा है । हजारों हजारों की संख्या में मजदूरों से एफसीआई में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों लाखों रुपए का धन उगाही का काम किया है। भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निजामुद्दीन उर्फ मंटू जी राष्ट्रीय महामंत्री माननीय तानी कुमार पासवान जी 1996 से लेकर निरंतर अध्यक्ष और महामंत्री चुने आते रहे हैं लेकिन श्रद्धानंद पासवान कभी भी किसी समय भी यूनियन का सदस्य और मंत्री ना होते हुए भी प्रदेश और देश के कोने कोने जाकर के एफसीआई के नाम पर धन उगाही का काम कर रहा है ।शासन और प्रशासन से निवेदन है आग्रह है मांग है कि उसके प्रमाण पत्र को जांच करते हुए अगर वह फर्जी साबित हुआ तो उसे गिरफ्तार किया जाए। भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के सदस्य विनोद पासवान उर्फ पप्पू पासवान रुदल यादव राजेश कुमार सौरभ मिश्रा आदि ने ज्ञापन सौंपते हुए श्रद्धानंद पासवान द्वारा फर्जी संगठन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार करने की मांग की ।