बिहार न्यूज़ लाइव / महाराजगंज /सिवान नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए परीक्षा देना अनुचित है कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने महाराजगंज के शशिभूषण श्रीवास्तव के आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। प्रेस को संबोधित करते हुए कहा सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित डॉक्टर प्रोफेसर बीरेंद्र नारायण यादव की जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि ऐसे विद्वान शिक्षाविद विधान परिषद में जाने से सारण में विकास की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है
उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधान परिषद का डंका बिहार में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव में भी आ रहा है , उन्होंने कहा कि 36 वर्षों के कोढ़ इन्होंने मिटाने का काम किया है
इसके लिए सारण स्नातक क्षेत्र के बुद्धिजीवी व अभिभावकों , ग्रेजुएट जन को तहे दिल से धन्यवाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के रिजल्ट पर प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक रिजल्ट है भाजपा को मात्र 400 वोट आना कहीं न कहीं पार्टी को बैकफुट पर ले जाने की गहरी साजिश है हालांकि उन्होंने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर सरकार के प्रति आभार भी जताया ।
श्री स्वामी ने कहा कि अब शिक्षकों का परीक्षा लेना नाइंसाफी है अगर ऐसा किया गया तो वे शिक्षकों के साथ संघर्ष पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दारौंदा प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह, सीवान शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव अशोक सिंह,मनिष कुमार सिंह, राहुल सिह,रामगढ़ा पंचायत के मुखिया पुत्र अमित कुमार सिंह, अमरजीत सिंह,शिक्षक कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.