बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई. जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अवैध रूप से तस्करी एवं अवैध कार्यों में तस्करों के विरुद्ध खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के नेतृत्व में शनिवार को एक पिकअप वाहन पर लदे 9 पशुओं को मुक्त कराया गया है।
पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पूर्णा खैरा मुख्य सड़क की ओर से एक पिकअप वाहन से लाद कर ले जा रहे 09 मवेशियों को बरामद किया है।इस दौरान पुलिस ने 2 पशु तस्करों को भी गिरफ़्तार किया है।
खैरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भोजपुर के आरा शहर से एक पिकअप वाहन में लोड कर 9 मवेशियों को एक पिकअप वाहन पर लादकर कहीं बाहर ले जा रहा है जो कि इन पशुओं को क्रूरता पूर्वक पिकअप वाहन में भरकर तस्करी के लिए जमुई के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के नेतृत्व में अवर निरीक्षक मुरारी कुमार एवं पुलिस के जवानों ने पूर्णा खैरा गांव के मुख्य सड़क के पास से एक पिकअप वाहन !
जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 03GB 4396 पर लदे 9 मवेशीयों के साथ दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गए। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि सभी मवेशी को आरा से बंगाल जा रहे थे।बताते चलें की दो दिन पूर्व भी बरहट थाना की पुलिस ने 12 मवेशीयों के साथ चार तस्कर को धर दबोचा था। सूत्र बताते हैं कि इस रास्ते से बड़े पैमाने पर पशुओं को तस्करी कर बंगाल वह फिर बांग्लादेश भेजा जाता है। बता दें कि जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन जिले में अवैध कारोबार को रोकने को लेकर बेहद सख्त हैं।
साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त होती है।वाबजूद इसके तस्कर बड़ी आसानी से जिले के अंदर कई थानों की सीमाओं को लाँघते हुए जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र तक का सफर कैसे तय कर लिया। बरहाल पुलिस ने पशु सहित दो तस्करो को गिरफ्तार कर पशुओं को मुक्त करा दिया है। इस कार्रवाई में खैरा थानाध्यक्ष सीधेश्वर पासवान, अवर निरीक्षक मुरारी कुमार एवं पुलिस के जवान शामिल रहे।
Comments are closed.