बिहार न्यूज़ लाइव-डॉ० संजय( हाजीपुर) डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती हाजीपुर के ऐतिहासिक गांधी आश्रम पुस्तकालय के सभागार में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष,बालेंद्र दास एवं मंच संचालन राजद के वरीय जिला उपाध्यक्ष, राजेश कुमार शर्मा ने की ।
कार्यक्रम का उद्घाटन महुआ के विधायक, डॉ मुकेश कुमार रौशन ने किया और अपने संबोधन में कहा कि संविधान के मूल उद्देश्य पर चलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना सकार हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज को संगठित करके संविधान की रक्षा की जा सकती है ।अध्यक्षीय संबोधन में बालेंद्र दास ने कहा कि बाबा साहब ने हमें बोलने का अधिकार, लिखने का अधिकार, एक वोट देने का अधिकार, स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व का संदेश देने का जो सपना देखा था, वह आज सफल हो रहा है। उन्होंने इस क्रम में यह भी कहा कि समतामूलक समाज बनाकर ही उनके सपना को साकार किया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में राजद के जिला अध्यक्ष, वैद्यनाथ चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित करो एवं संघर्ष करो,यह उनका स्लोगन आज पूरे देश में साकार हो रहा है ।
इस कार्यक्रम में राजद नेता, बासकित राय, मंजू देवी,पूनम देवी,सामाजिक कार्यकर्ता ,विजय स्वामी,सुनील कुमार ,लखींद्र दास, राजद नेता,मंगल राय, प्रकाश राय उर्फ बबलू, राजद नेता,ई० अविनाश कुमार उर्फ पप्पू , राजीव कुमार राय, मुखिया, रामजी , कृष्ण मोहन पासवान, बीपत राम, सुशील कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार राय इत्यादि लोगों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एवं उपस्थित मीडिया कर्मी को बालेंद्र दास ने अंग- वस्त्र देकर सम्मानित भी किया ।
Comments are closed.