सारण में रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के क्रायक्रम में बदलाव, क्षत्रिय छात्रावास के उद्घाटन की तिथि आगे बढ़ी।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा संचालित क्षत्रिय छात्रावास के परिसर में श्री कामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में एक पत्रकार वार्ता आहूत की गई जिसमें बताया जानकारी दी गई कि आगामी दिनांक 23 अप्रैल 2023 को होने वाली वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के शुभ अवसर पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा क्षत्रिय छात्र निवास का उद्घाटन सुनिश्चित था
जिसमे रघुराजप्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की भी सहभागिता होनी थी। लेकिन उक्त तारीख पर ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगि आदित्यनाथ जी साथ रामलला मंदिर में रक्षामंत्री का कार्यक्रम सुनिश्चित हो गया है जिसके कारण उद्घाटन समारोह को आगे बढ़ा दिया गया है।
अध्यक्ष श्री कामेश्वर सिंह ने बताया कि सारण जिला क्षत्रिय समाज अपने दोनों सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी एवं श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को दिल से आभार व्यक्त करता है क्योंकि दोनों सांसदों के सामूहिक प्रयास से ही अगली तिथि जल्दी ही सुनिश्चित कर ली जाएगी। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि छपरा सिवान और गोपालगंज के परिवार के सदस्यों को छात्रावास में छात्रों के रखरखाव तथा पठन-पाठन की उत्तम व्यवस्था के लिए पंजीकरण पत्र 20 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा और चयन प्रक्रिया के उपरांत 23 अप्रैल से चयनित छात्रों के अवसान की व्यवस्था कर दी जाएगी।
23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का सबसे बड़ा महत्व छात्रों को समुचित व्यवस्था के साथ प्रवेश दिलाना है।