बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: नौतन। स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध को काबू में करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच एवं छापेमारी की जा रही है । इसी के अंतर्गत रविवार को भी अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इसके दौरान नौतन थाने के एएसआई कामाख्या प्रसाद ने रविवार की रात्रि दस बजे शाहपुर नहर पुल के समीप से आधा दर्जन शराबियों को नशे की हालत में पकड़कर मेडिकल जांच कराया। जांच में सभी के अंतर्गत अल्कोहल पाया गया। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी शराबी गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी राम बड़ाई सिंह का पुत्र अजय सिंह, वीर बहादुर सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार, रामजीरा प्रजापति का पुत्र अवध लाल प्रजापति, हरभरन महतो का पुत्र अच्छेलाल महतो, चंचल पंडित का पुत्र अरूण प्रजापति तथा ओम प्रकाश प्रजापति का पुत्र प्रदीप प्रजापति शामिल हैं।
सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर सभी को सोमवार को जेल भेज दिया गया।