स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में सारण को 3 गोल्ड सहित कुल 6 मेडल
-बांका में बीते 15-16 अप्रैल को खेल भवन में हुआ था आयोजन
-डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिले के 150 प्रतिभागी पहुंचे थें
फोटो –
बिहार न्यूज़ लाइव / सारण डेस्क: छपरा। बांका के जिला खेल भवन में बीते 15-16 अप्रैल को आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के कुमिते में सारण के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। छोटी टीम होने के बावजूद अलग-अलग भार वर्ग में सारण के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 1सिल्वर व 2 ब्रांज मेडल हासिल करने में सफल रहे। मेडल हासिल करने वालों में छपरा वारियर्स मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी आकृति राज सिंह ने 10-12 वर्ष महिला वर्ग के 34.1-40 किग्रा भार वर्ग में मेजबान बांका, वैशाली आदि जिला के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया।
वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग में रीना कुमारी ने गोल्ड, अंडर 8-10 आयु बालक 34.1-40 किग्रा भार वर्ग में आर्यण राज सिंह ने गोल्ड सब जुनियर वर्ग के 4-6 आयु वर्ग के अंडर 18.1-23 किग्रा भार वर्ग में सुहानी कुमारी ने सिल्वर मेडल, अंडर 10-12आयु वर्ग के 34.1-40 किग्रा भार वर्ग में साहिल कुमार को ब्रांज मेडल तथा अंडर 12-14आयु वर्ग के पुरुष 50किग्रा से अधिक भार वर्ग में ब्रांज मेडल हासिल करने में सफल रहे।खेल भवन में आयोजित प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिले के 150 प्रतिभागी पहुंचे थें।
अपने प्रदर्शन की बदौलत सारण की ओवरऑल 5वें स्थान पर रही। सारण के खिलाड़ियों के लिए सबसे सुखद अनुभव यह रहा कि समापन समारोह में पहुंचे सारण जिले के निवासी व वर्तमान में बांका जेल अधीक्षक सुजीत कुमार रॉय ने सारण के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करने के साथ ही उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामना दी। बताते चलें कि सारण जिले की 6 सदस्यीय कराटे टीम कोच सेंसई अनिल कार्की व ऑफिशियल के रूप में बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में टीम ने हिस्सा लिया।
उधर स्टेट लेवल के कराटे प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर जिला संघ के पदाधिकारियों व सीनियर खिलाड़ियों ने शुभकामना दी है। इसके साथ ही एन एस एस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो.डा.वीवी त्रिपाठी,जिला शतरंज संघ के यशपाल सिंह,जिला शतरंज संघ के मनोज कुमार वर्मा संकल्प सहित जिला के अन्य खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है।
Comments are closed.