सिवान: भगवान परशुराम जयंती पर भब्य कार्यक्रम का आयोजन।

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव महाराजगंज/ सीवान डेस्क:  महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के मनोज मैरेज हॉल में परशुराम जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण पाठक ने किया आए हुए अतिथियों का सम्मान किया।

 

कार्यक्रम सफल बनाने में पहुंचे प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि
अक्षय तृतीया का पर्व और इस तिथि को भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों में छठें अवतार के रूप में भगवान परशुराम जी को मानते हैं और यह जंयती भी मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

जयंती मनाने का सबसे अच्छा और पवित्र महान इस लिए हो जाता है कि सभी युगों में से कुल 8 चिरंजीवियों है जिनमें 1- भगवान परशुराम 2- महर्षि वेदव्यास 3- अश्वत्थामा 4- राजा बलि 5- हनुमान 6- विभीषण, 7-कृपाचार्य और8- ऋषि मार्कंडेय हैं।

 

भगवान परशुराम का जन्म माता रेणुका की कोख से हुआ था । माता-पिता ने इनका नाम राम रखा था। बालक राम बचपन से ही भगवान शिव के परम भक्त थे। ये हमेशा ही भगवान की तपस्या में लीन रहा करते थे। तब भगवान शिव ने इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर इन्हें कई तरह के शस्त्र दिए थे जिसमें एक फरसा भी दिया था । फरसा को परशु भी कहते हैं इस कारण से इनका नाम परशुराम पड़ा ।

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने परशुराम जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए ,स्वागत गान मनन गिरी मधुकर जी ने गाया। जयंती समारोह में पहुंचे पूर्व विधायक बैकुंठपुर मिथलेश तिवारी पहुंचे और उपस्थित लोगों को एकजुट रहकर मुकाबला करने की जरूरत है। हम समाज को तोड़ते नहीं हम जोड़ने वाले हैं। मौके पर टुन्ना जी पाण्डेय के पुत्र शक्ति पाण्डेय , राहुल तिवारी,अनिल कुमार तिवारी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजब्बलभ भारती,पारस नाथ पाण्डेय,ददन पाण्डेय, बिदू आदित्य कुमार गगन पांण्डेय, दिलीप कुमार भारती आदि मौजूद रहे।

 

 

Share This Article