भागलपुर: पुलिस के द्वारा बालू माफिया एवं जगदीशपुर और बाँका का आतंक रणवीर राय की गिरफ्तार एवं अवैध अग्नेयास्त्र की गई बरामदगी
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भागलपुर पुलिस के द्वारा बालू माफिया एवं जगदीशपुर और बाँका का आतंक रणवीर राय की गिरफ्तारी एवं अवैध अग्नेयास्त्र की बरामदगी की गई। गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आतंक कुख्यात अपराधी बालू माफिया एवं लाल वारंटी के कई वर्षों के फिरारी रणवीर राय भागलपुर अपने सुसराल अकबरनगर के पैन में गिरफ्तार किया गया।
उक्त गुप्त सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक, नगर भागलपुर के निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर कुख्यात अपराधी को पुलिस हिरासत में लिया गया।
उसकी निशानदेही पर अवैध शस्त्र भी बरामद किया गया। जिसमें जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या दर्ज की गई। कुख्तात रणवीर राय की गिरफ्तारी से जगदीशपुर एवं बांका जिला के कई थाना क्षेत्र के कई बालू माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है।
ये कई संगीन अपराध ( भागलपुर , बांका) के आरोपी हैं।गिरफ्तार आरोपी पर कई अपराध के प्रकार हत्या, रंगदारी, पुलिस पर हमला, बालू माफिया, अनु० जाति जनजाति अत्याचार के मामले हैं।
पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में शामिल टीम में अमित कुमार, थानाध्यक्ष जगदीशपुर
ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष बाईपास टी०ओ०पी, पु०अ०नि० प्रियरंजन, थानाध्यक्ष अकबरनगर, पंकज कु०, थानाध्यक्ष शाहकुंड, पु०अ०नि० सुरज सिंह, बज्रा – बी एवं उनके टीम
पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आ०यू० 03. सिपाही बच्चन राम एवं अभिनव कुमार डी०आ०यू० शामिल थे।
Comments are closed.