भागलपुर: कुलपति ने की दीक्षांत समारोह की तैयारी की समीक्षा, टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में बन रहे पंडाल और मंच का लिया जायजा !
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले 47वें दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में बन रहे मंच और पंडाल का कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने निरीक्षण किया।कुलपति ने पंडाल को वाटर प्रूफ बनाने के निर्देश दिए। वीसी ने मंच पर सिटिंग अरेंजमेंट की भी जानकारी संबंधित कमेटी से ली।
उन्होंने प्रचंड गर्मी को देखते हुए मंच पर एसी लगाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने बारीकी से सभी चीजों की जानकारी ली। महामहिम के आने से लेकर उनके ठहरने और प्रस्थान तक की उन्होंने समीक्षा की। जिस कमरे में महामहिम ठहरेंगे उस स्थल और कमरे को भी वीसी ने देखा। कुलपति ने इंजीनियर को पंडाल निर्माण सहित जुड़े सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके पूर्व दीक्षांत समारोह के लिए गठित स्टीयरिंग कमिटी सहित सभी कमिटियों के संयोजकों के साथ बैठक कर कुलपति ने अब तक के कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान मेडल और डिग्री वितरण की व्यवस्था की भी उन्होंने गहन चर्चा की।
बैठक में यह तय हुआ की हेलीपैड के अलावे महामहिम को एनसीसी कैडेटों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भी उनके आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। जबकि हैलीपेड पर जिला प्रशासन की ओर से महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।कुलपति ने विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस का भी मुआयना किया। गेस्ट हाउस में महामहिम के ठहरने हेतु आवंटित कमरे की व्यवस्था से भी कुलपति अवगत हुए। उन्होंने गेस्ट हाउस के रंग – रोगन कार्यों और साफ – सफाई की व्यवस्था पर संतोष जताया।
कुलपति ने बैठक के दौरान दीक्षांत समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी अधिकारियों से चर्चा की।निरीक्षण के दौरान वीसी के साथ प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ अशोक ठाकुर, डॉ निर्मला कुमारी, प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पाण्डेय, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ सरोज कुमार राय आदि मौजूद थे।
Comments are closed.