भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव।बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय दौरे पर आज भागलपुर आएंगे।साथ ही विभिन्न कार्यक्रम में में शामिल होंगे।30 अप्रैल को ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड कार्यक्रम सफलता क़ो लेकर बिहार सरकार में पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन भागलपुर आएंगे
साथ ही भाजपा जिला कार्यालय में सुबह 11 बजे से आयोजित जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे।जिसमे जिला पदाधिकारी, लोकसभा संयोजक,सभी मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र प्रभारी,मंच -मोर्चा के अध्यक्ष,मन की बात कार्यक्रम के सभी मंडल प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।