भागलपुर: अकबरनगर शाहकुण्ड मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो, एक की मौत,तीन अन्य घायल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

लागातार चार दिनों में हुए तीन सड़क दुर्घटना में अबतक तीन लोगों की हो गई मौत

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर शाहकुंड मार्ग एसएच पचासी पर मंगलवार को निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के समीप सुबह करीब 9 बजे शाहकुंड की ओर सवारी लेकर जा रहे एक टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वही तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशीपट्टी निवासी लालू मंडल के 20 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार के रूप में हुई।अन्य तीन लोगो में मृत युवक की मां दुलारी देवी, बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कष्टकिरी निवासी सौदागर पासवान एवं अन्य एक महिला बुरी तरह दुर्घटना में जख्मी हो गया।

- Sponsored Ads-

 

सड़क दुर्घटना होता देख आसपास के लोग आनन-फानन में दुर्घटना स्थल के समीप पहुंचे जिसके बाद इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा। दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जप्त कर लिया।

 

वही मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आया। जहां आवश्यक कागजी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क दुर्घटना में मृत युवक अपने परिजन के साथ शाहकुण्ड डॉक्टर के यहां जा रहा था। इसी दौरान सड़क दुर्घटना हो गई।

 

घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक युवक के पिता लालू मंडल ने बताया कि तीन भाई एवं एक बहनों में सबसे छोटा था। सुल्तानगंज स्थित किसी हाई स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था।लगातार चार दिनों में हुए तीन सड़क दुर्घटना में अब तक 3 लोग जिसमें थाना गहमर सेवराई गाजीपुर यूपी निवासी हरेंद्र सिंह, शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बनामा परमानंदपुर निवासी मछली व्यवसाई राजकुमार उर्फ लालू एवं सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशीपट्टी निवासी हरेराम कुमार की मौत हो चुकी है।

 

चार दिनों में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग भी सहम गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चालक बेतरतीब होकर जैसे तैसे सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन लेकर चलते हैं। जिस वजह से पैदल चलने वालों को भी हमेशा डर बना रहता है। वाहनों के तेज रफ्तार की वजह से आए दिन दुर्घटना की संख्या में इजाफा हो गई है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article