भागलपुर: अंबेडकर के विचारों को गांव गांव ले जाने की जरूरत- जयप्रकाश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर दो गुजराती देश की संपत्ति बेच रहे हैं- चौधरी*
*बाबासाहेब व्यक्ति नहीं विचार थे चक्रपाणि*

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को भागलपुर के एक विवाह भवन जीरोमाइल में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव, पूर्व सांसद सह धोरैया विधायक भूदेव चौधरी एवं बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन किया l

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि बिहार राष्ट्रीय जनता दल के निर्देशानुसार राज्य के लगभग 101 अनुमंडल में डॉक्टर भीमराव जयंती पखवाड़ा समारोह 26 अप्रैल से 02 मई तक मनाने का निर्णय लिया गया। बाबा साहब के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक विचारों को आत्मसात करने एवं उनको समाज के अंतिम पायदान के झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे दलित पिछड़े गरीब शोषित वंचितों के घरों तक ले जाने की बात कहीl

 

अंबेडकर के विचारों को गांव-गांव ले जाने के लिए युवाओं से अपील कीl विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग दलित पिछड़े गरीब शोषित एवं वंचित समाज को बाबासाहेब के विचारों एवं सिद्धांतों से दूर ले जा रहे हैं यही हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हैl एक तरफ देश के सर्वोच्च पद पर बैठे दो गुजराती देश के संपत्ति को बेच रहे हैंl बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि आर एस एस एवं भाजपा को वैचारिक विरोध करने वाले राजनीतिक एवं सामाजिक नेताओं पर सीबीआई ईडी एवं इनकम टैक्स के छापे डालते डालते मोदी अदानी की सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के जजों को भी ईडी के माध्यम से डराना चाहती है ताकि सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार के काले कारनामों पर मोदी सरकार के विरुद्ध कोई फैसला ना सुना सकेl।

 

भूख , बेकारी, आवास, शिक्षा चिकित्सा , कुपोषण एवं महंगाई की समस्या से परेशान दलित पिछड़े गरीब शोषित एवं वंचित समाज के बस्तियों में जाकर उनका दुख को बांट कर उनकी मदद करने उनके साथ भाईचारा और प्रेम स्थापित करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है l परिचर्चा में उपस्थित जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव वरिय राजद नेता महेंद्र विद्यार्थी ,उमेश पंडित ,पूर्व विधायक रामविलास पासवान पूर्व विधायक फणिंद्र चौधरी राबिया खातून सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article