मधेपुरा। सड़कों पर कीचड़ से राहगीरों को हो रही परेशानी, नल-जल का पाइप लीकेज

C.K.JHA
By C.K.JHA
- Sponsored Ads-

🔴 भक्तजनों व ग्रामीण श्रद्धालुओं को पूजा हेतु मंदिर एवं हाट आने-जाने में हो रही परेशानी।

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

- Sponsored Ads-

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा बाजार वार्ड-04 में नल जल का पाइप लीकेज होने से सड़कों पर पानी बहता रहता है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, साथ ही साथ पेयजल बदस्तूर कई माह से बर्बाद हो रहा है। बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के भक्तजनों को पूजा हेतु मंदिर जाने में तथा बाजार आने-जाने में भी काफी कठिनाईयां हो रही है।

ग्रामीण सुशील अग्रवाल, बुद्धन रजक, सज्जन अग्रवाल, मिथुन रजक,दीपक पासवान,कैलाश पासवान,डा. प्रवेश मेहता, चंद्रानन झा,पंच मीरा देवी,लीला देवी,तारा देवी,शिवधर झा,शशिधर झा, श्यामानंद झा, गोपाल ठाकुर, जयकृष्ण झा, गोपाल झा,श्रीनंदन पासवान, प्रदीप पासवान  सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को दुर्गा मंदिर एवं बाजार हाट जाने में जलजमाव व सड़कों पर  कीचड़ से काफी परेशानी हो रही है। इन लोगों ने पाइप को मरम्मत करने हेतु वरीय पदाधिकारी से गुहार लगाई है।

🔴 मुखिया ध्रुव ने कहा :

खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि पंचायत की जिन-जिन जनता को नल-जल का पानी नसीब नहीं हो रहा है उनको पदाधिकारी नल-जल का कनेक्शन देने हेतु एजेंसी को निर्देशित करें तो जल्द जनता को सुविधा मिल सकेगी। जहां नये कनेक्शन मिलने से पेय जल नसीब हो सकता है। वहीं टंकी एवं पाइप जहां टूटी व फटी है उसकी मरम्मती जल्द करवाई जाय जिससे जल्द इस समस्या का समाधान हो सके।

आपको बता दें कि आज तक गांव व वार्ड में करीब 50% ही नल का पानी नसीब हुआ है। वरीय पदाधिकारी यदि नल-जल का  कनेक्शन की जांच सही तरीके से करवाए तो खाड़ा पंचायत में इस योजना का दूध-दूध पानी-पानी हो जाएगा। ग्रामीणों का माने तो नल से जल योजना के तहत बिछाए गए पाइप की गुणवत्ता भी ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण  बताते हैं कि जब योजना का काम चल रहा था तब हमलोग इसकी शिकायत विभाग से की थी। लेकिन पदाधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पाइप को जैसे-तैसे बिछा दिया गया। पाइप लीक होने से जहां कई लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी हो रही है सड़कों पर पानी की जमाव से लोग परेशान है।

कई बार नल जल के नये कनेक्शन हेतु समाचार प्रकाशित होने के बाद भी वरीय पदाधिकारियों का अब तक ध्यान ग्रामीण जनता को नये कनेक्शन देने हेतु आकृष्ट नहीं हो सका है जो खेदजनक है।देखना है कि इस रिपोर्ट पर वरीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट हो पाता है या नहीं ?

- Sponsored Ads-

Share This Article