भागलपुर: अंबेडकर के विचारों को गांव-गांव ले जाने की जरूरत राजद।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का पखवाड़ा समारोह अनुमंडल स्तरीय कहलगांव टाउन हॉल में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव की अध्यक्षता में मनाया गया।

 

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव, बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक रामविलास पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी एवं शिल्पकार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित थे।

- Sponsored Ads-

 

सभी नेताओं ने अंबेडकर साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती का ढोंग रचने वाले भाजपा एवं आर एस एस को बताना चाहिए कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना वर्ण व्यवस्था मनुस्मृति एवं भारत के संविधान पर बाबा साहेब का दृष्टिकोण क्या थाl क्या भाजपा से दृष्टिकोण के रास्ते पर चल रही है या ठीक उसके विपरीत हमारा मानना है कि आरएसएस और भाजपा वर्ण व्यवस्था एवं मनुस्मृति को मानने वाले भारत के संविधान की विरोधी हैl

 

दिखावे के लिए बाबा साहेब का जय जय कार एवं दूसरी तरफ बाबासाहेब के विचारों के इतिहास से मिटाने की साजिश रचने वाली आरक्षण एवं भाजपा के लोग दलित पिछड़े गरीब शोषित एवं वंचित समाज को बाबासाहेब के विचारों एवं सिद्धांतों से दूर ले जा रहे हैंl यही हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है lचक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि विश्व की कई जाने-माने संस्थाओं के अध्ययन में भारत की स्थिति गरीबी, भुखमरी, कुपोषण आर्थिक स्थिति आदि क्षेत्रों में दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही हैl महंगाई अपने चरम सीमा पर हैl और भाजपा सरकार समाज में जाति एवं धर्म के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की साजिश रचने में दिन-रात लगी है l

भूदेव चौधरी ने कहा कि दलितों एवं पिछड़ों का वोट लेकर केंद्र में बने मोदी सरकार लगातार दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है देश में निजीकरण को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार दलितों एवं वंचितों के आरक्षण से मिलने वाले नौकरियों पर लगातार हमले कर रही है lअंबेडकर साहब पर आधारित गीत संगीत का भी कार्यक्रम कर मनमोहक दृश्य बनाया l

 

सभा का धन्यवाद ज्ञापन राजद परिवार के सदस्य रमेश प्रसाद रमन ने कियाl सभा को प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ यादव, जनार्दन आजाद, विश्वजीत कुशवाहा, मोहम्मद वशारूल हक, बासुकी नाथ यादव, श्यामसुंदर यादव, कैलाश यादव, आशा जयसवाल, रानी देवी, केदार यादव ,वीरेंद्र भारती, प्रोफेसर संजय रजक, मोहम्मद फखरुद्दीन , दिवाकर कुशवाहा आदि ने संबोधित कियाl

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article