बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा:- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के तत्वाधान में जलालपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्रशिक्षु शिक्षकों ने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मिश्रवलिया के छात्र छात्राओं के बीच हाइजीन किट का वितरण किया।
वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कीट इस ग्रामीण परिवेश के जरूरतमंद बच्चों के बीच में बांटने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे स्वच्छ एवं सुंदर रहे। वही महाविद्यालय के वरीय व्याख्याता राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि रेड क्रॉस सदस्य और महाविद्यालय के प्रशिक्षु का यह कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से प्रशिक्षुओं के अंदर समाज सेवा की भावना का विकास हो रहा है।
वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रेड क्रॉस सदस्य एवं प्रशिक्षु अमन सिंह ने बताया कि इस हाइजीन किट में प्रत्येक बच्चों को चार शरीर का साबुन,चार पीस कपड़े का साबुन,चार पीस टूथब्रश,चार टूथपेस्ट,जिलेट गार्ड,बच्चियों के लिए सेनेटरी पैड, नारियल तेल आदि पूरे परिवार के लिए किट दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार पुरी,शिक्षक अनिल श्रीवास्तव,सुशील कुमार,विभा कुमारी रेड क्रॉस सदस्य प्रणव, चंदन सहित महाविद्यालय के प्रशिक्षु आकाश , गौरव,साजिद,अनुभव,अलका,सलोनी,निशु, आस्था,मुस्कान,मधु आदि उपस्थित थे।