भागलपुर: बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भविष्य के कार्ययोजना, रूपरेखा, धावादल द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।शुक्रवार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की द्वितीय बैठक नियोजन भवन स्थित नथन सभागार कक्ष में अध्यक्ष, डा० चक्रपाणि हिमांशु बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में भविष्य के कार्ययोजना, रूपरेखा, धावादल द्वारा किये जा रहे कार्यों, राज्य कार्य योजना पर सभी संबंधित विभागों द्वारा किये गये कार्यों एवं रणनीति पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष, डा० चक्रपाणि हिमांशु ने पुर्नगठित आयोग के द्वितीय बैठक में अपनी बातो को रखा उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सरकार के 20 विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बालश्रम समस्या के निदान हेतु राज्य कार्ययोजना के आलोक में पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए पिछले महीनों पूरा प्रदेश भ्रमण के दौरान अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास हेतु राज्य सरकार द्वारा इतनी अच्छी कार्ययोजना बनाए जाने के बावजूद संबंधित विभागों का जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वयन नहीं होने के कारण अपेक्षाकृत परिणाम नहीं निकल पाया है।
आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्र ने कहा कि बालश्रम अत्यन्त संवेदनशील मुद्दा है। विमुक्ति बाल श्रमिक परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी समाजिक सुरक्षा एवं योजनाओं के अतिरिक्त जीविका जीविकोपार्जन योजना में प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाय। आयोग के सदस्य व विधायक आनंद शंकर सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने में आ रही बाधाओं के लिए स्थानीय सरकारी पदाधिकारियों की उदासीनता पर क्षोभ व्यत किया और भविष्य में आमजनों से संबंध मजबूत रखने एवं सभी बाल श्रमिक पदाधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधि से संवाद करने का सुझाव दिये।
आयोग के सदस्य व विधायिका रेखा देवी ने अपने संबोधन में असंगठित मजदूरों एवं गरीबों से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में अधिक जोर लगाने का सुझाव दिया।
आयोग के सदस्य व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए आयोग द्वारा चरणवद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिये। विभाग के विशेष सचिव सह श्रमायुक्त, राजीव रंजन ने आयोग एवं सभी सदस्यों का आश्वस्त किया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा अगामी 40 दिनों तक चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में सभी संबंधित विभागों से मदद ली जायेगी ।बैठक में आयोग के अन्य सदस्य गजनफर नवाब, महासचिव इंटक, अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि के रूप में आयोग के सदस्य आनंदी प्रसाद मेहता, आयोग के सदस्य शाहिद जमाल, एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि के रूप में आयोग के सदस्य राफे एजाज हुसैन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस मोके पर आरक्षी अधीक्षक (कमजोर वर्ग) मुख्य कारखाना निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, विधि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, प्राथमिक शिक्षा, जन शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, शहरी विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि , पदाधिकारीगण मौजूद थे। आयोग के सचिव डा0 विरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments are closed.