बिहार न्यूज़ लाइव /महाराजगंज/ सीवान डेस्क: महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में एक बड़ी घटना पुरे ईलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि मांझी बरौली मुख्य सड़क बजरंग बली के मंदिर से कुछ ही दुरी पर बीते रात्रि एक पिकअप अनियंत्रित होकर पिपल के पेड से जा टकराईं टकराते ही पलट गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए।
घायलों में कृष्णा कुमार पिता सवाली राम 16 सेनदुआर , भगवानटोला , विशाल कुमार पिता दूधनाथ राम 18 बनपुरा छपरा तथा राकेश माझी पिता दरोगा माझी 30 बनपुरा छपरा के रहनेवाले हैं वहीं मोनु कुमार पिता बला राय सेन्दुआर भगवान टोला छपरा का रहनेवाला है वहीं दुसरा उपेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय आंधी मांझी बनपुरा छपरा का रहने वाला बताया गया। मिली जानकारी के मुताबिक
जामो के तरफ से तिलक से लौटते समय पोखरा गांव के समीप हादशा हुआ और देखते ही देखते दो की जीवन लिला समाप्त हो गयी।
घटना बीते रात्रि शुक्रवार की रात्रि दो बजे के आसपास हुई खबर पाकर 112 की और महाराजगंज थाना पुलिस पहुच घायलों को पीएचसी पहुंचाए।
रात्रि की घटना के बाद कई समाजसेवी लोगों ने तेज रफ्तार और बेचैनी के चलते यह घटना घटी हैं। सरकार और समाज दोनों ही चाहते हैं कि धीरे और सुरक्षित यात्रा करें।