सारण: वार्ड समिति गठित अंकुर बने अध्यक्ष,भास्कर को मिली सचिव पद की जिम्मेवारी !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा वार्ड के गठन को लेकर गठित उपसमिति के संयोजक कमल किशोर सहाय एवं उप समिति के सदस्य डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव एवं प्रिंस राज की उपस्थिति में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 15 के समस्त चित्रांश बंधुओं की बैठक सुनील वर्मा के आवास(कोट देवी मंदिर के नजदीक,भगवान बाजार)पर हुई जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की।

जिसमें विचारोपरांत श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 15 के वार्ड समिति का गठन किया गया।।
संयोजक कमल किशोर सहाय ने बताया कि अंकुर श्रीवास्तव को अध्यक्ष, सुभाष चंद्र भास्कर को सचिव अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई वहीं समिति के सदस्य के रूप गणेश शंकर अस्थाना, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता, पवन किशोर,सौरभ कुमार श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव,अमित कुमार श्रीवास्तव,विकास कुमार को रखा गया है।

- Sponsored Ads-

 

इस बैठक में वार्ड के चित्रांश बंधुओं अनिल कुमार वर्मा ,विकास कुमार वर्मा ,संजीव कुमार ,रविश कुमार श्रीवास्तव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव , राजीव श्रीवास्तव ,गुंजन वर्मा ,प्रेम कुमार वर्मा इत्यादि उपस्थित थे तथा सभी ने अपने अपने विचार को साझा किया।

उप समिति के सदस्य प्रिंस राज ने बताया कि यह गठित वार्ड समिति सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो के प्रति संकल्पित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेगी। जिसका परिणाम शीघ्र धरातल पर दिखने लगेगा। बताते चले कि श्री चित्रगुप्त समिति की आम सभा की बैठक में वार्ड गठन करने का निर्णय लिया गया था जिसके आलोक में गठित उपसमिति वार्ड समिति कार्यान्वयन कर रही है।

इस बैठक में संयोजक कमल किशोर सहाय ने इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जबकि कार्य समिति सदस्य ड़ॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव ने श्री चित्रहुप्य समिति के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए चित्रांश बंधुओ के एकजुटता पर बल दिया तथा कहा कि हम किसी भी दृष्टिकोण से कम नही है।सामाजिक सरोकार इतनी मजबूत है कि हम सभी से आगे है।
धन्यवाद ज्ञापन रविश कुमार ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article