बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा।
यूनियन बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को हाजीपुर यूनियन बैंक के प्रबंधक रविंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता राकेश सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष भरत सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलंन कर एवं फीता काट कर किया।
ग्राहक सेवा केंद्र शिकारपुर बाजार में चलेगा। शाखा प्रबंधक ने केन्द्र के संचालक चंदन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधा को ले ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने का निर्णय ली है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से ग्राहक 25 हजार रुपये तक की राशि किसी भी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। तथा एक दिन में 10 हजार तक कि राशि निकाल सकते हैं। इस ग्राहक केन्द्र के द्वारा बीमा कार्य भी किया जा सकता है।
वही सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने अपने संबोधन मे कहा की अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ग्राहक इस केन्द्र के माध्यम से ले कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम का मंच संचालन गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख शिक्षक सह समाजसेवी ई• प्रभात रंजन कर रहे थे।कार्यक्रम में समाजसेवी मनोरंजन सिंह, रेशमी कुमारी, पवन कुमार, सोनू कुमार, विरेश कुमार, कुंदन सिंह, मुकुल सिंह, हर्ष सिंह, ऋतिक सिंह, नितेश सिंह आदि ने भी अपनी बात रखी।।
Comments are closed.