Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

भागलपुर: सांसद अजय मंडल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भागलपुर से नई राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ करने का किया अनुरोध।

246

- sponsored -

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। शुक्रवार को भागलपुर सांसद अजय मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया। सांसद ने इस पत्र के माध्यम से मैं भागलपुर की जनता एवं मेरी एक बहुत ही पुरानी माँग को आपके समक्ष रख रहा हूँ।

 

यह माँग ऐसी है जो व्यवहारिक भी है इसके लिए धारतल पर अध्ययन भी हो चुका है एवं जिसके पूर्ण होने से भागलपुर को विकास के पंख लग जायेंगे परन्तु विकास की उड़ान के लिए तैयार भागलपुर को रोका जा रहा है। मैं इसके लिए सदन से मंत्रालय तक कई बार आवाज उठा चुका हूँ, कई बार स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर चुका हूँ उनका कहना है कि आपकी माँग व्यवहारिक है परंतु अभी तक मंत्रालय से हरी झंडी नहीं मिली है, महीनों के इंतजार सालों का हो गया है। आप सबका साथ सबके विकास की बात करते हैं।

 

मुझे विश्वास है कि आप अपने इस कथन को पूर्ण करेंगे।भागलपुर बिहार की राजधानी पटना के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण शहर है। यहां पर देश के कई हिस्सों से सिल्क व्यापार के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। भागलपुर सिल्क नगरी के नाम से भी मशहूर है पर्यटन के लिए भी यहां लोग आते हैं लेकिन बिहार के सबसे बड़े दूसरे शहर भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा सुविधा नहीं है। जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है। दूसरे बड़े शहरों तक पहुंचने के लिए लोगों को अपनी जिंदगी और कारोबार के कीमती दिन गाड़ी में बिताने पड़ रहे है।

 

- Sponsored -

इसकी सबसे बड़ी वजह कनेक्टिविटी है। कहने को तेजी से डेवलप होने वालों में भागलपुर शहर शामिल है।लेकिन दिल्ली आना-जाना हिमालय पर चढ़ाई करने से कम नहीं है।हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी और तेज रफ्तार से चलने वाली राजधानी की लोगों में आस थी, तो वह भी कई सालों से फाइलों में दबी है, यह ट्रेन पटरी पर उतर नहीं सकी है, यदि कनेक्टिविटी की समस्या दूर कर लिया जाये तो भागलपुर शहर और तेजी से डेवलप हो जायेगा।

 

आपसे अनुरोध है कि भागलपुर से नई राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ कराया जाए अगरतला-दिल्ली राजधानी भागलपुर रूट से चल सकती है। जोनल मुख्यालय से अनुमोदन कर रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है।

 

अभी तक राजधानी की फाइल रेलवे बोर्ड दिल्ली में अटकी है। वहीं बरौनी- -लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव पर भी बोर्ड से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। जबकि इन दोनों ट्रेनों के लिए संभावित समय सारिणी भी तय कर ली गई थी। 21 वर्षों से भागलपुर के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग उठ रही है।

 

यदि इन रेलों का तत्काल परिचालन , रूट परिवर्तन में यदि कोई दिक्कत है तो भागलपुर से वंदे भारत रेल का परिचालन किया जाए जिससे जनता को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ अर्जित हो सके। मुझे आपसे पूर्णरूप आशा है कि आप उपरोक्त विषय पर अतिशीघ्र रेल मंत्रालय को निदेशित करेंगे।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More