श्रृष्टि के प्रारंभ से पत्रकारिता के अधिष्ठात्रा हैं देवर्षि नारद
सिवान में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती समारोह संपन्न
सिवान: भारतीय परंपरा में प्रत्येक कार्यक्षेत्र के लिए एक अधिष्ठात्रा देवता / देवी का होना हमारे पूर्वजों ने सुनिश्चित किया है। इसका उद्देश्य प्रत्येक कार्यक्षेत्र के लिए कुछ सनातन मूल्यों की स्थापना करना ही रहा होगा। उक्त बातें रविवार को शहर के महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में स्थित कृष्णचंद्र गांधी मीडिया सेंटर में आयोजित आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ अशोक प्रियम्वद ने कहीं।
उन्होंने कहां कि देश-काल परिस्थिति के अनुसार हम मूल्यों की पुनर्स्थापना पर विमर्श करते हैं, तब अधिष्ठात्रा देवता / देवी हमें सनातन मूल्यों का स्मरण कराते हैं। ये आदर्श हमें भटकाव और फिसलन से बचाते हैं। हमारा पथ-प्रदर्शित करते हैं। उनसे प्राप्त ज्ञान-प्रकाश के आलोक में हम फिर से उसी मार्ग का अनुसरण करते हैं, जिसमें लोकहित है । इसलिए भारत में जब आधुनिक पत्रकारिता प्रारंभ हुई, तब हमारे पूर्वजों ने इसके लिए दैवीय अधिष्ठान की खोज प्रारंभ कर दी। उनकी वह तलाश तीनों लोक में भ्रमण करने वाले और कल्याणकारी समाचारों का संचार करने वाले देवर्षि नारद पर जाकर पूरी हुई। इस प्रकार देवर्षि नारद जी श्रृष्टि के प्रारंभ से पत्रकारिता के अधिष्ठात्रा देव हैं।
उल्लेखनीय हो कि देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर विद्या भारती प्रचार विभाग की इकाई कृष्णचंद्र गांधी मीडिया सेंटर के द्वारा आयोजित जयंती समारोह सह संगोष्ठी का उद्घाटन देवर्षि नारद जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्री नारद परम्परा के सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित कर के किया गया। इस मौके पर सोशल मीडिया का नई पीढ़ी पर प्रभाव विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित किया गया। संगोष्ठी का संचालन नवीन सिंह परमार ने किया। संगोष्ठी को, सुनील दत्त शुक्ल, प्रोफेसर रविन्द्र पाठक, विद्या भारती के विभाग निरिक्षक राजेश कुमार रंजन, पत्रकार नीरज पाठक, मिथिलेश कुमार सिंह, दीनबंधु सिंह, डॉ विजय पाण्डेय, मधुसूदन पंडित, धर्मवीर सिंह, रोहित सिंह ने संबोधित किया।
वहीं इस मौके पर राजीव रंजन राजू ,सचिन कुमार, अमित कुमार मोनू, इंदल कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, सचिन कुमार पर्वत, राजेश कुमार उर्फ राजू जी, कौशल कुमार सिंह, अमरेश रंजन ओझा, अमित कुमार वर्मा , अंशुमान सिंह, तरुण कुमार, अरविंद कुमार सिंह सहित दर्जनों पत्रकार और नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थें।