अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर विगत सप्ताह से लगातार बैठक कर रहे जिला जज
बिहार न्यूज लाईव/ मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
अपराधी सामान्य वाद, बैंक लोन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण वाद, श्रम वाद, बिजली एवं पानी बिल से संबंधित विवाद वैवाहिक विवाद, भू अधिग्रहण वाद सेवा वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्त लाभ से संबंधित मामलों , राजस्व के मामले दीवानी वाद किराया सुखाधिकारी वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा इसके लिए शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. तैयारियां पूरी कर ली गई है जानकारी के मुताबिक प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुंजन पांडेय परिवार एवं वैवाहिक वाद और सभी विवाद पूर्ण वाद का निष्पादन करेंगे वही, बेंच संख्या 2 में न्यायिक पदाधिकारी सुनील दत्त पांडेय दावा एवं बीमा वाद ट्रैफिक चालान, मोटरयान, राजस्व वाद स्वयं एवं सभी एडीजे कोर्ट के सुलहनिय आपराधिक वाद का निष्पादन दो पक्षों की आपसी सहमति से करेंगे जब कि बेंच संख्या संख्या 3 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्ठ प्रशांत कुमार एसी जीएम चतुर्थ एवं उनके प्रभारी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद एवं वन माप तौल,श्रम एवं विद्युत एसीजेएम चतुर्थ एवं प्रभारी कोर्ट संबंधित मामलोंका निष्पादन करेंगे.बेंच संख्या 4 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय बिपिन बिहारी राय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय एवं उनके प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद एवं वन माप तौल, श्रम एवं विद्युत एसीजेएम चतुर्थ एवं प्रभारी कोर्ट एलएंड फाइनेंस और महिंद्रा फाइनेंस, यूनियन बैंक, बैंकऑफ इंडिया बीएसएनएल अन्य बैंक जो किसी पीठ में ना हो
इन मामलों को देखेंगे वही, बेंच संख्या 5 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ प्रवाल दत्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं उनके प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद मुंगेर जमुई को-ऑपरेटिव बैंक एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं उनके प्रभारी कोर्ट संबंधित मामलों का निष्पादन दो पक्षों की आपसी सहमति से करेंगे. बेंच संख्या 6 में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम खुशबू श्रीवास्तव स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद, प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद एवं वन माप तौल श्रम एवं विद्युत स्वयं एवं प्रभारी कोर्ट संबंधित मामलों को देखेंगे. वही मुंशी प्रथम लाल बिहारी पासवान जो पल्लवी मोरिया जीएम प्रथम श्रेणी के कोर्ट एवं उनके प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद इंडियन बैंक, यूको बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया तथा श्रम एवं विद्युत एसीजेएम चतुर्थ एवं प्रभारी कोर्ट संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे
जबकि पीठ संख्या 8 में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी बिमलेश कुमार जो स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी एवं इनके प्रभारी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय से संबंधित वाद तथा बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित वाद श्रम एवं विद्युत संबंधित मामलों का निष्पादन दो पक्षों की आपसी सहमति से करेंगे. पीठ संख्या 9 में मुंशी प्रथम भोला सिंह जो कि शिखा कुमारी जेएम प्रथम श्रेणी एवं उनके प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद एवं इंडियन ओवरसीज बैंक से संबंधित वाद शिखा कुमारी के न्यायालय एवं उनके प्रभारी कोर्ट के संबंधित वादों का निपटारा करेंगे.
पीठ संख्या 10 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनूप कुमार उपाध्याय जो स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय अपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय से संबंधित वाद एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मामलों का निष्पादन करेंगे जबकि पीठ संख्या 11 ब्रजकिशोर चौधरी एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय से संबंधित एवं पल्लवी मोरिया के न्यायालय को छोड़कर भारतीय स्टेट बैंक संबंधित मामलों को देखेंगे.पीठ संख्या 12 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सोनम कुमारी स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद और उनके प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद को देखेंगे अंत में .
पीठ संख्या 13 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोनिका मेहता स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद पंजाब नेशनल बैंक केनरा बैंक के मामलों का निष्पादन करेंगे. मालूम हो कि अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर विगत सप्ताह से बैंक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे जिला जज.
Comments are closed.