बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: अंकित सिंह/भरगामा. (अररिया) विषहरिया शहादत टोला वार्ड 10 में भीषण आग की चपेट में आने से तीन भाई बहन जिंदा जल गये। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गये। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों में विषहरिया शहादत टोला के दिलशाद का बेटा आजाद (10) इलताफ (8) व बेटी रोशनी (03) शामिल हैं।
इस घटना में खुशनवाज (12) गंभीर रूप से झुलस गये. इसका पूर्णिया में इलाज चल रहा है। यहां बता दें कि दिलशाद को चार बच्चे थे। इनमें तीन की मौत हो चुकी है जबकि चौथा जीवन व मौत से जूझ रहा है। आग लगने के दौरान ये तीनो बच्चे जान बचाने के लिए चरपाई के नीचे छिप गये थे। सुबह तीनों का शव बरामद हुआ। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
कोई शॉट सर्किट तो कोई घुरा से आग लगने की बात बता रहा है। ग्रामीणों व सूचना पर भरगामा थाना से पहुंची दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर देर रात ही भरगामा थाना के प्रभारी थानेदार अजीत कुमार चौधरी विषहरिया शहादत टोला पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 12 बजे भूसा घर से निकली चिंगारी दिलशाद के अलावे मंसूर,समद,असद,कुसमाद,मईम,मस्कुर के घरों को अपने आगोश में कर दिया। लोगों ने किसी तरह जान बचाकर बाहर निकला। इसी बीच जान बचाने के लिए तीनों बच्चे चारपाई के नीचे छिप गये।
अगलगी में 16 घर जलकर राख:
ग्रामीणों ने बताया कि इस अगलगी में 16 घर सहित घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गये। वहीं आधा दर्जन मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई। दिलशाद का तीन, मंसूर का तीन, समद,असद, कुसमाद,मईन व मस्कुर का एक-एक घर जलकर राख हो गये। करीब 15 लाख रूपये नुकसान का अनुमान है। इधर अररिया पुलिस कप्तान अशोक सिंह,अररिया डी डी सी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की।
Comments are closed.