पुष्कर (हरिप्रसाद शर्मा) :धार्मिक नगरी पुष्कर में देश के उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए ज़िला प्रशासन अलर्ट हो गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 मई रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की प्रस्तावित यात्रा है । जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से मुश्तेद हो गया है ।
उपराष्ट्रपति धनखड़ की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ,एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर देविका तोमर ,एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ,एसडीएम निखिल कुमार ,तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी ,अधिशासी अधिकारी बनवारीलाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया है।इस दौरान प्रशासन ने पुष्कर हैलीपैड से ब्रह्मा मंदिर, विश्नोई धर्मशाला यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया ।
सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति धनखड़ की हेलीकॉप्टर से पुष्कर सुबह 10.30 बजे आयेंगे उनकी क़रीब एक घंटे की यात्रा के दौरान वह ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे तथा उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए प्रशासन पुलिस और नगरपालिका तैयारियों में जुटी हुई है। जहां तक उपराष्ट्रपति धनखड़ को ब्रह्मा मंदिर दर्शन के लिए पीछे के रास्ते से ले ज़ाया जा सकता है । प्रशासन ने पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ से भी जानकारी ली तथा मंदिर का बारीकी से निरीक्षण किया ।