बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
इसुआपुर प्रखंड के इसुआपुर बाजार स्थित विश्वनाथ ब्रह्म स्थान धर्मशाला परिसर में शनिवार से होने वाले श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के लिए बाबा लाल दास के मठिया परिसर से जलभरी की गई।जलभरी में हजारों की संख्या में कन्याओं, महिलाओं तथा पुरुषों ने भाग लिया। वहीं गाजे-बजे के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई।
जिसमें श्रद्धालु इसुआपुर बाजार की परिक्रमा करते हुए यज्ञस्थल पहुंचे। कलश यात्रा में वृंदावन से पधारे पगड़ी वाले बाबा के नाम से विख्यात भागवत कथा वाचक आचार्य अनुराग कृष्ण जी महाराज भी शामिल हुए। यजमान के रूप में इसुआपुर बाजार के व्यवसाई विनोद कुमार गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी रीना देवी थे। पंडित मिथिलेश चौबे, दीनानाथ चौबे, सुदामा तिवारी, विनोद चौबे, नवल चौबे व अन्य के वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
20 मई तक चलने वाले इस कलश यात्रा का नेतृत्व स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह लाला, डॉ संदीप कुमार सिंह साहेब, रणधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह,नवल सिंह,विशेश्वर चौरसिया, विश्वजीत चौहान, राजेश प्रताप सिंह मुन्ना, गोपाल बाबा, जमादार राय, राम अयोध्या राय, उमेश बाबा, अखिलेश्वर सिंह,महेश्वर सिंह, कृष्णानंद सिंह, विनोद प्रसाद व अन्य ने किया।
Comments are closed.