Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ सफल समापन,

608

- sponsored -

 

तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ सफल समापन,

 

चिल्ड्रन फिल्म रहीं मुख्य आकर्षण ,7 स्कूल के बच्चों खूब एंजॉय की फिल्में

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा

तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 13,14 मई को स्थानीय प्रेक्षा गृह में रेडियो मयूर और मयूर कला केंद्र द्वारा आयोजित की गई । कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार सरकार के विशेष सहयोग से इस महोत्सव को अंजाम दिया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । साथ हीं मुख्य अतिथि और ब्रांड एंबेसडर अखिलेंद्र मिश्र , जूरी बोर्ड के सदस्य पैंपलि , इंडो अमेरिकन एक्टर J Brandon Hill, विधायक सी एन गुप्ता , विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, मयूर कला केंद्र एक संस्थापक और अध्यक्ष पशुपति नाथ अरुण और प्रो लाल बाबू यादव मंच पर उपस्थित रहे ।

पहले दिन 17 फिल्में दिखाई गई , ओपनिंग फिल्म बारात ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सबसे बड़ी ये हुई की अखिलेंद्र मिश्र की फिल्म उन्हीं के साथ बैठ कर देखना , दर्शकों ने खूब आनंद लिया ।

अखिलेंद्र मिश्र ने कहा कि,” सारण की धरती पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए , और ये महोत्सव अपने आप में धीरे धीरे बड़ा होता जा रहा है , आगे और भी संभावनाएं हैं ” ।

अखिलेंद्र मिश्र जो की क्रूर सिंह के नाम से काफी मशहूर थे उन्होंने युवाओं के साथ खूब सेल्फी और तस्वीरें लीं ।

- Sponsored -

इंडो अमेरिकन एक्टर J ब्रैंडन ने कहा की “वो पहली बार बिहार आए हैं और उनका एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहा , लोग उन्हें पहचान रहे हैं ये बात उन्हें बहुत अच्छी लगीं । ”
ब्रैंडन , बंटी बबली , फैंटम , एजेंट विनोद जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है ।

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि,” हम हर साल ये आयोजन एक त्योहार की तरह मनाने का सपना देखते हैं , और सभी छपरा वासियों से कहते हैं की वो आगे आएं , लोग आते हैं और कार्यक्रम अच्छा हो जाता है । हम अगले वर्ष चौथे संस्करण की तैयारी अभी से शुरू कर रहे हैं और अब इसका कैनवास और भी बड़ा होगा ” ।

फेस्टिवल के ज्यूरी बोर्ड में अमृत गांगर और संदीप पैंपली रहे और उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में से कुछ फिल्में चुनी और उन्हें यहां के आगे बढ़ाई ।

फेस्टिवल के पहले दिन बच्चों के लिए फिल्में चलाई गई । इसमें छपरा के प्रसिद्ध स्कूल्स जैसे भागवत विद्यापीठ , संजीवनी संस्कार स्कूल , सेंट्रल पब्लिक स्कूल, रिबेल किड्स केयर , डिफोफिल्स स्कूल , एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी आदि से कई बच्चे और फिल्मों का आनंद लिया ।

दूसरे दिन पैनल डिस्कशन में Netflix की टीम की ओर से प्रशांत , निखिल और निकिता काले ने न्यू एज मीडिया और ott की बातें कीं, दर्शकों ने सवाल भी पूछे ।

स्पेशल स्क्रीनिंग में रैपर माही का म्यूजिक वीडियो, राहुल वर्मा की फिल्म तिलक , संदीप कुमार की फिल्म छात्र संघ ने सबका दिल जीत लिया ।

फेस्टिवल के अंत में स्क्लोजिंग फिल्म रही , अजब सिंह की गज़ब कहानी , रही । जिसके मेन लीड एक्टर अजय कुमार सिंह मौजूद रहे । अजय , एक आईआरएस अधिकारी हैं और उन्होंने शौक से ये फिल्म बनाई थी । उन्हें देखने में और सुनने बचपन से ही परेशानी होती है लेकिन वो रियल लाइफ में एक इनकम टैक्स कमिश्नर हैं ।

दूसरे दिन शाम में समापन समारोह हुआ जिसमें कई फिल्म पुरस्कार दिए गए और टीम के सदस्यों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया ।

वालंटियर कई संस्थानों से आए अपनी सहभागिता दीं। जिनमें , रिबेल , एनसीसी कंप्यूटर्स , विवेकानंद , LNJPIT आदि का नाम सबसे आगे है ।

मौके पर
पशुपति नाथ अरुण , रूपेश नंदन , आदित्य गुप्ता , अतुल कुमार , अभिजीत सिन्हा , डा अनिल कुमार , अमितेश रंजन , डॉ पार्थ सारथी गौतम, विकास सिंह , अजितेश श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, निगम कंसल , Rj रजत,

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More