-विद्यार्थियों के जीवन में चालक बंधुओं का भी अमित छाप होता
बिहार न्यूज़ लाइव / बेकापुर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में रिक्शा चालकों व वाहन चालकों का सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी, विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य तरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में उपस्थित भैया बहनों के बीच रिक्शा चालकों व वाहन चालकों को अंग वस्त्र,शीतल जल,टोपी व मिठाई देकर सम्मानित किया गया .कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चौधरी ने कहा आप विद्यालय परिवार के अभिन्न व महत्वपूर्ण सदस्य हैं.विद्यालय प्रबंधन ने आपके हाथों में राष्ट्र की धरोहर जो हमारे भैया बहन हैं उन्हें समर्पित किया है .एक पिता के समान आप उन भैया बहनों के संरक्षक व पालक हैं .
जितनी बातें आचार्य के जीवन से बालक सीखता है उससे ज्यादा कहीं आपके व्यवहार और रहन-सहन को भी देख कर सीखता है .आप सभी छात्रों के प्रेरणा स्रोत बने.आपका आचरण उनके लिए अनुकरणीय होनी चाहिए. विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य तरुण कुमार ने कहा हम जब तक भैया बहनों के साथ रहते हैं भैया बहन हमारा अनुकरण करते हैं.अपने व्यवहार वह आदतें भी उसी प्रकार सीखने का प्रयास करते हैं इसलिए हमारी कोई भी ऐसी आदतें जो सामाजिक जीवन में अमान्य है
उसका परित्याग करना चाहिए .याद रहे हमारी बुरी आदतों से भारत का भविष्य बिगड़ सकता है. इस अवसर पर वाहन संचालकों ने भी सादगीपूर्ण -जीवन ,उच्च विचार तथा दूर्व्यसनों से रहित जीवन का संकल्प लिया. कार्यक्रम में रामा शंकर प्रसाद, विमल कुमार झा, रितेश कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, आचार्य शिपूराज, रजनी, ज्योति सिन्हा, विनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में भैया बहनों ने भाग लिया.
Comments are closed.