बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर के तिलोरा गाँव में राज्य सरकार द्वारा लगाये गये महंगाई राहत शिविर में बुधवार को गारंटी कार्ड और पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ और उपखंड अधिकारी निखिल कुमार द्वारा पट्टे वितरित कर लोगों को राहत प्रदान की ।
इस दौरान पारिवारिक बंटवारे का निस्तारण भी किया गया। बताया जाता है कि वर्षों से तिलोरा और बासेली गांव सीमा के बीच चल रहे रास्ते के विवाद पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया।
अख्तर ने ग्रामीणों से गांव की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा कर समाधान का भरोसा भी दिलाया । जबकि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों को गारंटी कार्ड, पट्टे बांटे। अख़्तर के साथ उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार, तहसीलदार संदीप चौधरी भी मौजूद रहे । शिविर में 250 ग्रामीणों को गारंटी कार्ड और 50 ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया गया।
शिविर में तिलोरा-बांसेली गांव की सीमा पर बने तालाब के पास रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का मामला भी प्रशासन के सामने आया। ग्रामीण हंसराज वैष्णव ने बताया की लम्बे समय से ग्राम पंचायत बांसेली और तिलोरा की सीमा पर रास्ते का विवाद चल रहा है। दोनों गांव के ग्रामीण रास्ते को लेकर कई बार आमने सामने हो गये है, जिससे माहौल भी गरमा गया ।
इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने 5 से 10 दिनों में रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सरपंच समुन्दर सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य हंसराज वैष्णव, नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, महासचिव रामकुमार पुरोहित, पूर्व सरपंच गोपी सिंह रावत के अलावा कई कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के राहत शिविर में भाग लिया ।
Comments are closed.