अररिया: मरीजों के लिए मददगार साबित हो रहा ‘जीविका स्वास्थ्य सहायता केन्द्र’

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / अररिया डेस्क: /डा. रूद्र किंकर वर्मा। अररिया जिले के सदर अस्पताल में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से संचालित जीविका ‘स्वास्थ्य सहायता केन्द्र’ ग्रामीण और दूर-दराज इलाके से आने वाली जीविका दीदियों के लिए बहुत ही मददगार साबित हो रहा है।

 

इसकी शुरूआत 3 फरवरी 2023 को हुई। जीविका की ओर से संचालित इस हेल्प डेस्क पर जीविका स्वास्थ्य मित्र कार्य करती हैं। ये जीविका स्वास्थ्य मित्र सुदूर इलाके से इलाज के लिए आने वाली जीविका दीदियों एवं इनके परिजनों को इलाज कराने में मदद करती हैं। जीविका के प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अररिया सदर अस्पताल में फिलहाल दो स्वास्थ्य मित्र कार्यरत हैं जो इस हेल्प डेस्क के लिए दो शिफ्टों में काम करती हैं। जीविका दीदियों की मदद के लिए एक हेल्प लाइन नंबर – 6299127130 भी दिया गया है।

 

इस पर कॉल कर दीदियां कहीं से भी स्वास्थ्य सेवा संबंधी जानकारी, अस्पताल में सुलभ पंजीकरण (पर्ची कटवाने) में सहयोग, मरीज को भर्ती करवाने में सहयोग, डॉक्टर से परामर्श लेने आदि में सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस हेल्प डेस्क के बारे में समूह की बैठकों में भी चर्चा की जा रही है। ताकि अधिक से अधिक जरुरतमंदों तक इसकी जानकारी हो सके।

 

इस सेवा के शुरू होने से अब जीविका दीदियों को यहां-वहां नहीं भटकना पड़ता है और इससे उन्हें बेहतर इलाज करवाने में काफी मदद मिल रही है। सदर अस्पताल अपने बेटे के इलाज के लिए सिकटी प्रखंड से आईं शकीना कहती हैं कि इस हेल्प डेस्क के शुरू होने से उन्हें अपने बेटे के इलाज कराने में काफी मदद मिल रही है। हेल्प डेस्क होने से वो अस्पताल आने से पहले ही सभी जानकारियां इस हेल्प लाइन पर कॉल कर ले लेती हैं। जिससे पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होती है। जिले के दूर-दराज गांवों से इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाली दूसरी जीविका दीदियों को भी जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग की यह संयुक्त पहल काफी पसंद आ रही है। जीविका दीदियां इस पहल से काफी खुश हैं।

 

आपको बता दें कि फरवरी 2023 से शुरू हुई इस हेल्प डेस्क के माध्यम से फरवरी महीने में ही 2552, मार्च में 3408, अप्रैल में 4518 एवं मई के मध्य तक 3104 जीविका दीदियां एवं उनके परिजन इसका लाभ उठा चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह हेल्प डेस्क सुदूर इलाके में रहने वाली जीविका दीदियों के लिए और अधिक मददगार साबित होगा और जीविका दीदियां एवं उनके परिजन इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे।

 

 

Share This Article