तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन
मीनू धारेवा को प्रथम देव जैन को द्वितीय एवम नीता गोलछा को पुरस्कार में मिला तीसरा स्थान
फारबिसगंज।
बिहार न्यूज लाईव / फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य डॉ• मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी के सानिध्य में दिनांक 17 /18 /19 मई 2023 को 3 दिनों की एक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसमें शब्दों का संयोजन ,मंच पर बोलने की शैली, समय प्रबंधन ,हाव- भाव ,बॉडी लैंग्वेज इत्यादि विषयों पर प्रेरणा प्रदान की ।इस कार्यशाला में बच्चे, युवक, युवतियां,महिलाएं एवं यहां तक की बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मुकेश राखेचा व राज कुमार लढ़ा को आगे जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक जीवन शैली कितनी अच्छी कितनी बुरी पर भी सबों के भाव जाने खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में सभी नए वक्ताओं को मंच पर अपने विचार रखने की प्राथमिकता दी गई।
स्वागत वक्तव्य अध्यक्ष शैलेश जी बैद ने दिया और सभी वक्ताओं को मंच पर आमंत्रित किया और अपनी मंगल कामना प्रदान की सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक वक्तव्य प्रस्तुत किए हैं यह विषय इतना रोचक था की सबो के भाव शब्दों से बाहर आ रहे थे
आज के भौतिक युग में हम अपनी पुरानी परंपराओं को छोड़ नई परंपराओं को प्राथमिकता देते हैं फिर चाहे व्यापार हो, शिक्षा हो, चिकित्सा हो या खानपान का संदर्भ हो हमारा हर काम सरल तो जरूर हुआ पर उसी का दुष्परिणाम है कि हम व्यापार कम खेल ज्यादा खेलते हैं ,
शिक्षा का ज्ञान कम गलत चीजों को ज्यादा पकड़ते हैं हम ,आयुर्वेदिक नुक्से कम अंग्रेजी दवा का ज्यादा सेवन करते हैं। हम घर का शुद्ध खाना को छोड़ होटल में जाना ज्यादा पसंद करते हैं ।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- मीनू धारेवा ,द्वितीय पुरुस्कार- देव जैन एवम नीता गोलछा तृतीय पुरूस्कार- सुमन चंडालिया एवं सांत्वना पुरस्कार- भाग्यश्री डागा एवं भाविका सेठिया को प्रदान किया गया।
Comments are closed.