-
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
इगनू सेन्टर जयप्रकाश विश्विद्यालय को बिहार का बेस्ट इगनू सेन्टर बनाने का कुलपति प्रोफेसर फारूक अली का प्रयास जारी है। - विदित हो कि सभी इगनू सेन्टर रविवार को खुले रहते हैं। कुलपति ने इस उद्देश्य से इगनू का औचक निरीक्षण किया कि इसको किस तरह से और अधिक सुसज्जित किया जा सके। अली ने कहा कि इतने अधिक छात्र एवं छात्राएं हैं इसलिए इसकी बिल्डिंग का और विस्तार होना चाहिए। इगनू में प्रथम तल पर शीघ्रातिशीघ्र निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
-
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर ए आर शफी डायरेक्टर इगनू भी मौजूद थे। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने इगनू के डायरेक्टर को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से ही इगनू बिल्डिंग में छात्रों को जाने के लिए सभी स्थानों पर डिमार्केशन बनाया जाए जिससे छात्र एवं अभिभावक को इगनू की बिल्डिंग में जाने के लिए भटकना न पड़ें।इस कार्य के लिए कुमार प्रिंटर को अधिकृत कर दिया गया है।इगनू के अगल बगल ठीक से सफाई नहीं थी।
कुलपति ने इगनू के डायरेक्टर को निर्देश दिया कि तत्काल इसकी सफाई कर दी जाए।
Comments are closed.