भागलपुर: बहु के द्वारा पड़तारित बुजुर्ग दम्पती ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से की शिकायत थानाध्यक्ष ने दिया न्याय का भरोसा ।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।आज कल की दौर की बहू अपने सास ससुर के सेवा करना तो दूर बल्कि उनको पड़तारित कर सारी संपत्ति अपने नाम करने की इच्छा रखते हैं। जिस कारण अपने माता पिता जैसे सास ससुर को कई तरह परेशान कर उन्हें घर से बेघर करना चाहते है।
बहु से परेशान हो कर एक पीड़ित बुजुर्ग दम्पति पति पत्नी शरण्य मानवधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर मामले को सुलझाने का आग्रह की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित व्यक्ति के साथ बबरगंज थानाध्यक्ष राज जतन से मिलकर बुजुर्ग दम्पति की समस्या को लेकर अवगत करवाया। साथ उचित न्याय की बात की। वही थानाध्यक्ष ने कहा बुजुर्ग दम्पति को सारी समस्याएं दूर होगी। बबरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग दम्पति अपने बहु से परेशान होकर शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर शिकायत की।बुजुर्ग पति पत्नी पहुंच कर बहू के द्वारा कई प्रकार से पड़तारित करने की शिकायत किया। अपने एक एकलौते बेटे की शादी के बाद बहु एवं उनके तीन बच्चों का पालन पोषण इन्हीं के द्वारा किया जाता हैं।
फिर भी बहु द्वारा अपने सास ससूर को गलत तरीके से फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे इकलौते पुत्र को भी मेरी बहू मारती है कि जबकि उन लोगों को तीन बच्चे हैं सभी को हम लोगों ने पाला पोषा है पोता पोती बहू बेटा सबको हम लोग देखते हैं।इतने अच्छे से फिर भी बहू को घर जमीन चाहिए। मारती है ,धमकी देती है, फंसाने का प्रयास कर रही है l हम बुजुर्ग लोग कहां जाएं घर छोड़ कर और तो और पुलिस प्रशासन को गलत बयान दे कर फंसाने का प्रयास करती है।
गुमराह करती है पुलिस को
मानवाधिकार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए परिवार को टूटने से बचाने हेतु बबरगंज थाना अध्यक्ष के समक्ष दोनों बुजुर्ग व्यक्तियों को ले जाकर सारी बातों से अवगत कराया गया एवं थाना अध्यक्ष ने इस बात को पूरी गंभीरता से लेते हुए पूर्ण आश्वासन दिया है कि आप दोनों के साथ परिवार के साथ न्याय होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इशान सिन्हा ने कहा हमें विश्वास है कि भागलपुर पुलिस प्रशासन एसएसपी आनंद कुमार के दिशा निर्देश पर कार्य कर रही हैं लगता है कि थाना स्तर पर ही छोटे मोटे विवाद को अगर निपटारा हो जाए तो न्यायालय पर भी बोझ कम पड़ेगा और सभी परिवार जुड़कर रह सकेंगे। पुलिस का यह रूप बहुत ही सराहनीय है मुझे उम्मीद है कि बुजुर्ग महिला और व्यक्ति सभी लोग परिवार में खुश होकर जरूर रहेंगे l
Comments are closed.