बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर/ राजस्थान की वीरों की भूमि पर सोमवार को अजमेर के साथ ही प्रदेश भर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पुष्कर से अजमेर जाने वाले मार्ग ,पुष्कर घाटी पर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
महाराणा प्रताप की जयंती पर अजमेर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज मौका है कि युगपुरुष महाराणा प्रताप को नमन करें, उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में राजस्थान का नाम जिस महान विभूति का जुड़ा है आज दुनिया उन्हें प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी सैनिक मानती हैं। राठौड़ ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनके दिखाए गए रास्ते पर हमारी आने वाली पीढ़ी चले और इतिहास से रूबरू हो इस उद्देश्य से इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सहित भाजपा और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौक़े पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम दुनिया में लिया जाता है। चेयरमैन ने कहा महाराणा प्रताप ने अंतिम सांस तक मेवाड़ के लिए संघर्ष किया और जंगलों में भी भटके लेकिन उन्होंने मेवाड़ को हमेशा उपर रखा। हमेशा हिंदू मुस्लिम भाईचारे के प्रति उनका जबरदस्त लगाव था। कार्यक्रम में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन धर्मेश जैन ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह व अन्य नेताओं ने महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित किए ।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, डिप्टी मेयर नीरज जैन, बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सरकार की ओर से एलान किया है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड गठन किया जाएगा । जिस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा
एक अन्य कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता राठौड़ ने कहा कि केवल चुनावी शगूफा छोड़ कर मुख्यमंत्री द्वारा जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।
चुनाव का समय है, सरकार आचार संहिता के कुछ ही महीने बचे है। इन दिनों में अगर मैं सारे बोर्डो की गणना करने लग जाऊं तो आंकड़े कई दर्जनों पार करने लग जाएगा।
Comments are closed.