*सैनाचार्य पहुँचे पुष्कर, किया समष्टि भण्डारा
बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य 1008 स्वामी अचलानन्दाचार्य देर शाम सोमवार को पुष्कर पहुँचे । सैन भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर ने बताया कि सैनाचार्य ने मंगलवार को मूक पशुओं को चारा खिलाया व बन्दरों को गुलगुले खिलाये।
उन्होंने भक्तों को मंगला चौथ के महत्व के बारे में बताया कहा कि प्राणी के शरीर में कोई भी अदृश्य आत्मा का प्रवेश हो जाता है तो वह सुधा बाय तीर्थ में स्नान करने से मुक्ति मिलती है । उन्होंने यहाँ पर सभी को मोक्ष की कामना से तीर्थ में स्नान करना चाहिए । सैनाचार्य ने सभी सन्त- महात्माओं व आश्रम के महन्तों के लिए मंगलवार को समष्टि भण्डारे का आयोजन भी किया ।
कार्यक्रम में रमैया राम आश्रम के महन्त स्वामी प्रेमदास महाराज , गिरिशानन्द आश्रम के गनेश गिरि आदि सहित भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर भण्डारा प्रसाद पाया।
Comments are closed.