जयपुर: काली कमाई को लेकर सरकार को घेरा- कहा मुख्यमंत्री गहलोत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए -जोशी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा ) आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकार वार्ता में योजना विभाग में निकली काली कमाई पर सरकार से पूछे सवाल गये ।

 

जोशी ने पत्रकार वार्ता में राजस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार में एक ही नहीं अनेक भ्रष्टाचार हुए हैं। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ सरकारी दफ्तर में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और सोना मिला है। आखिर यह कौन अधिकारी हैं, जो इस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। किसका चहेता है, किसका संरक्षण उसे प्राप्त है। गांधीवादी कहने वाले सीएम ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

- Sponsored Ads-

 

इस सरकार के मंत्री और विधायक पर भ्रष्टाचार के खुले आरोप लगा रहे हैं। यूडीएच माइंस खाद्यान्न बच्चों का राशन तक यह सरकार खा गई। इस तरह के मामले उठाए गए ।भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर भाजपा आगामी दिनों में पिछली पेपर लीक घोटालों ने प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य खराब किया।

 

इन मामलों को सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया। योजना भवन में जो पैसा मिला वह कौन देखेगा। क्यों अधिकारी को बचाया गया। गुनहगार कौन है, जिसके लिए पैसा वहां रखा गया था। इन विषयों को लेकर सात जून को भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी।जिसमें सचिवालय तक हजारों लोग जाएंगे। भाजपा इसमें बड़ा आंदोलन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर इस मौके पर एक विशाल जनसभा 31 मई को अजमेर में जनसभा होगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article