कथित तौर पर इस घटना को अंजाम देने के बाद भाई फरार
बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क: ब्रिजमनी पान्डेय
बक्सर : वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव में एक सरकारी विद्यालय की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतिका चौगाई के खेवली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी तथा वर्तमान में वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के हर गांव में रह रही थी. हत्या का आरोप उसके भाई पर लगाया जा रहा है.
लेकिन मामला अभी संदेहास्पद ही है. कथित तौर पर इस घटना को अंजाम देने के बाद भाई फरार है. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. मामले में अब तक परिजनों के द्वारा कोई लिखित बयान नहीं दिया गया है. हालांकि एसपी मनीष कुमार का कहना है कि अब तक परिजनों के द्वारा जो जानकारी दी जा रही है
उसके मुताबिक बुधवार सुबह घर में गोदान का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और भाई मालिक यादव ने बहन को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
घटना के संदर्भ में पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव स्थित अपने मायके में रह रही कविता देवी का उनके पति से विवाद था, जिसके कारण से वह मायके में ही रह रही थी. घटना बुधवार सुबह 4:00 से 5:00 के बीच की बताई जा रही है.
जब घर में गोदान कार्यक्रम चल रहा था. दरअसल कविता के पिता वृद्ध हो चुके हैं. ऐसे में वह गोदान कर रहे थे. इसी बीच भाई और बहन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और भाई ने सीधे बहन को गोली मार दी.बहन के हत्यारे बताए जा रहे भाई मालिक ने पूर्व में चर्चित शिक्षक रहे मुकुंद डेरा निवासी विश्वनाथ यादव हत्या की हत्या डुमरांव स्टेशन के पास गोली मार कर दी थी. इस मामले में वह जेल भी गया था.
इसके अलावा एक बार व आर्म्स एक्ट में भी जेल जा चुका है.जानकार बताते हैं कि कविता देवी के पति ने दूसरी शादी कर ली थी. जिसके बाद वह मायके में रह रही थी.
उनका पुत्र भी उसके साथ ही रह रहा था. 50 वर्षीय कविता चौगाईं प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी. हत्या का आरोप सीधे तौर पर भाई पर लगा दिया गया है लेकिन इस मामले में पति, पुत्र और मृतका के दूसरे भाई कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे को बचाने की कोशिश की जा रही है. उनके चुप रहने से अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि असल में हत्या किसके द्वारा की गई है?
Comments are closed.