देवस्थान विभाग की नई पहल-
*प्रदेश के सभी मंदिरों में गुरू पुष्य नक्षत्र पर पीला ध्वज फहराया जायेगा *
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) गुरु पुष्य योग पर गुरुवार को राजस्थान देवस्थान विभाग में आने वाले सभी मंदिरों पर पीला ध्वज पहराया जाएगा। यह जानकारी देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने इसकी जानकारी दी।
बताया गया कि राजस्थान में देवस्थान विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी मंदिरों में गुरुवार गुरु-पुष्य नक्षत्र संयोग के अवसर पर पीला ध्वज फहराया जाएगा। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बुधवार को श्रीराम मंदिर परिसर स्थित देवस्थान विभाग के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गुरु- पुष्य नक्षत्र दुर्लभ संयोग है, इस अवसर पर ‘ऊँ’ लिखा पीले रंग का ध्वज प्रदेश के सभी देवस्थान मंदिरों में लगाया जाएगा।
इसकी शुरुआत प्रातः 7 बजे जयपुर शहर के बड़ी चौपड़ स्थित कल्कि मंदिर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीला रंग गुरु को समर्पित है और ओम शक्ति का प्रतीक है। प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए देवस्थान विभाग द्वारा ये नई शुरुआत की जा रही है।
रावत ने कहा कि देवस्थान विभाग के अधीन 593 मंदिर आते हैं और उनके रखरखाव के लिए 593 लाख रुपए दिए गए हैं। पुजारियों को दिया जाने वाला मानदेय भी 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किया गया है। जयपुर के सुप्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर को उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
Comments are closed.