*घर घर पीले मोदी के निमंत्रण के पीले चावल बाटें जा रहे
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूरे होने पर अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली आमसभा की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं । आमसभा में ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ हो, इसको लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31मई को अजमेर आ रहे हैं । जिसके लिए शहर की भव्य सजावट की जा रहा है। पार्टी के झण्डे व बैनर, कट आउट जगह जगह लगाए जा रहे हैं।
प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता अजमेर में डेरा डालकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। कायड़ विश्राम स्थली पर पंडाल लगना शुरू हो गया हैं। सभा की समस्त जानकारी के लिए को-आडिनेशन के बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से सभा से संबंधित सभी जानकारी ली व दी जा सकेगी।.
मीडिया कॉर्डिनेटर एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि पंच सरपंचों की बैठकों का सिलसिला चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अजमेर व आसपास के समीपवर्ती सभी जिलों के लगातार प्रवास पर हैं। बैठकों के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में आमजन को आमसभा से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि सभा में क़रीब दो लाख से अधिक की भीड़ को इकट्ठा किया जायेगा ।
भाजपा कार्यालय मे संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ने अजमेर पेराफेरी क्षेत्र के लगभग 70 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक ले चुके हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि अजमेर फेराफेरी क्षेत्र से लाखों की संख्या में आमजन अपने निजी साधनों से सभा स्थल तक पहुंचेंगे। पेराफेरी क्षेत्र के गांव के लिए प्रमुख नियुक्त किए जा चुके हैं।
बैठक में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व राज्यसत्ता सदस्य ओंकार सिंह लखावत, ज़िलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, प्रभारी वीरम देव सिंह, पूर्व ज़िला प्रमुख सरिता गेना, हरिराम बाना, पूर्व देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, महामंत्री जीतमल प्रजापत, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मेझवला, हरिराम बाना समेत जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में आज हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। शहर जिला अजमेर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के प्रत्येक घर पर पीले चावल देकर आमसभा का निमंत्रण देना शुरू कर दिया। दक्षिण विधायक अनिता भदेल व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने विभिन्न क्षेत्रों में पीले चावल बांटकर मोदी की आम सभा के लिए लोगों को आमंत्रित किया!
Comments are closed.