बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के आह्वान पर सत्याग्रह धरना कार्यक्रमर नगरपालिका चौक छपरा लगातार छठे दिन अपने जोश और जुनून के साथ होता रहा। आज इस कार्यक्रम में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सारण के सदस्य बहुत ही उत्साह के साथ शामिल हुए
इस प्रकार धरना सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सारण के तत्वधान में श्री विनोद कुमार यादव अध्यक्ष एवं बृजेश कुमार सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में जिला सचिव श्री विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस सत्याग्रह धरना कार्यक्रम में धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री विद्यासागर विद्यार्थी ने जब तक राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक अनवरत आंदोलन चलता रहेगा।
जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने सिवान से चलकर आए प्रमंडलीय संयुक्त सचिव श्री संतोष कुमार सिंह सिवान जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के के जिला सचिव श्री वीरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष श्री अभय कुमार कोषाध्यक्ष श्री मनन कुमार सिंह एवं परीक्षा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार राम का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई वेतनमान की लड़ाई नहीं शिक्षकों की प्रतिष्ठा की लड़ाई है। धरना को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ दीनबंधु माझी ने पुरानी सेवा शर्त के साथ राज्य कर्मी का दर्जा सरकार से देने कीमांग किया।
राज्य मूल्यांकन परिषद के सचिव कुमार अरणज ने कहा कि राज्य संघ त्रिस्तरीय लड़ाई लड़ रहा है। धरना को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आज जरूरत है प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की। प्राथमिक शिक्षक संघ के बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य एक बैनर तले होकर अपनी मांग को सरकार के सामने मजबूती से रख रहे हैं।
प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री शंकर प्रसाद यादव ने सिवान जिले से आए प्रमंडलीय सचिव एवं जिला संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि आज के परिवेश में संख्या बल की बहुत बड़ी भूमिका होती है ।जब-जब प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ एक बैनर तले लड़े हैं
तब तक निश्चित और अवश्य सफलता हासिल हुई है। वरीय शिक्षक नेता और सीपीआई के सदस्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने सरकार से राज्य कर्मी का दर्जा यथाशीघ्र देने का मांग किया। धरना में भाग लेने वाले मकेर अमनौर परसा और गरखा ब्लॉक के अलावे जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।
धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से शिवजी राय पुलिस राय धनंजय कुमार ध्रुव देव सिंह मिथिलेश कुमार मांझी सुजीत सिंह शिव शंकर राम सलोनी ,दिलीप कुमार प्रमोद कुमार सुजीत ,प्रियंका संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ मनीष , मृत्युंजय सिंह सचिंद्र कुमार मिश्र ,राज्य पार्षद मसरख ध्रुवदेव सिंह अनीश ,अशोक, मृत्युंजय सिंह, घनश्याम चतुर्वेदी, दिलीप कुमार सिंह, धनंजय चौरसिया , अमोद कुमार सिंह , मनोज कुमार द्विवेदी , विष्णु कुमार, डॉ रजनीश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कल रविवार होने के कारण धरना कार्यक्रम स्थगित रहेगा पुनः सोमवार से अनवरत जारी रहेगा।
Comments are closed.