बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में सिवान के लिटिल फेयरी स्कूल में आयोजित बिहार स्टेट अंडर 11 चेस चैंपियनशिप के गर्ल्स कैटेगरी में छपरा की मोहिनी ने खिताब जीत लिया ।
इस प्रतियोगिता में 4 जीत और एकमात्र ड्रा जो कि वर्तमान राष्ट्रीय स्कूल अंडर 7 चैंपियन अंकित राज से हुआ के साथ 5 चक्रों में 4.5 पॉइंट्स के साथ विजेता बनी। प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ ही अब वो राष्ट्रीय अंडर 11 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि मोहिनी मसुमगंज निवासी एवं दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार एवं सुचित्रा पण्डित की सुपुत्री हैं। मोहिनी की इस उपलब्धि से पूरा छपरा जिला शतरंज संघ गौरवान्वित है ।
इस उपलब्धि पर छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक डॉ एस के पांडेय , डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देवकुमार सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार धीरज, सुमन कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनंजय कुमार कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर सहित कई पदाधिकारियों, शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है ।
Comments are closed.